Breaking News

शहर विकास के लिए प्रबुद्धजनों से मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने मांगे सुझाव

शहर विकास के लिए प्रबुद्धजनों से मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने मांगे सुझाव 


अधिकारियों को तत्काल निराकरण के दिए निर्देश 

शिवपुरी ब्यूरो। शिवपुरी के विकास और उन्नति के लिए मैं आप सबके सहयोग से कोई कोर कसर बांकी नहीं रखूंगी और मुझे उम्मीद हैं आप सबका शतत सहयोग मुझे शिवपुरी के विकास और उन्नति के लिए सदैव मिलता रहेगा उक्त बात मध्य प्रदेश की कैबिनेट मंत्री और इस क्षेत्र की लोकप्रिय नेत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने शिवपुरी नगर के प्रबुद्धजन,बुद्धिजीवी, व्यापारी, समाजसेवियों से आपसी बातचीत में कही। स्थानीय ट्यूरिस्ट विलेज में आयोजित इस कार्यक्रम में शहर के व्यापारी, समाजसेवी और प्रबुद्धजनों ने भाग लिया। इस अभिनव प्रयोग में उपस्थित लोगों की सीधी बात, प्रश्न उनके उत्तर और सुझावों का श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया के साथ आदान प्रदान हुआ। 

सुप्रीम कोर्ट में वकालात कर रहे शिवपुरी के उदियमान एडवोकेट यशस्वी चौकसे ने अपनी बात रखते हुए कहा कि शिवपुरी के चारों तरफ नगर पालिका ने कचरा डम्प कर रखा हैं। जिससे शहर की खुबसूरती को ग्रहण लग रहा है। इस प्रश्न के उत्तर में माननीय मंत्री महोदय ने तत्काल ही नगर पालिका को डम्पिंग ग्राउण्ड चिन्हित करने के लिए निर्देशित किया। ताकि कचरा प्रबंधन को लेकर सुनियोजित तरीके से एक सार्थक पहल की जाए। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण जिला चिकित्सालय में ऑक्सिन की पर्याप्त उपलब्धता तत्समय न रहने के कारण हमेशा संकट बना रहता हैं। निर्वाद रूप से आपूर्ति नहीं हो पाती हैं। इस समस्या को  वरिष्ठ समाजसेवी आलोक एम इंदौरिया ने रखा और सुझाव के रूप में उन्होंने ऑक्सिजन टेंक स्थापित किए जाने के लिए माननीय मंत्री महोदय को अवगत कराया। इसे माननीय मंत्री महोदय ने तत्काल ही संज्ञान में लिया और यथा शीघ्र  इस कार्य को पूर्ण करने हेतु संबंधित विभाग को तुरंत कार्यवाही करने के लिए आदेशित किया।  शहर के सुप्रिसिद्ध  कर सलाहकार राहुल गंगवाल ने शहर के विकास को लेकर अपना प्रश्न रखते हुए कहा कि सड़क, सीवर आदि का जब भी निर्माण हो उसके लिए एक प्रोपर कॉर्डिनेशन सभी विभागों के बीच में होना चाहिए ता कि अव्यवस्थाओं से आम नागरिकों को सामना न करना पड़े। इस पर माननीय मंत्री महोदय ने कहा कि आज ही इस संदर्भ में बैठक ले रहीं हूं और इस महत्वपूर्ण सुझाव का पूरा ध्यान रखा जावेगा। सुप्रिसिद्ध व्यवसायी नंदकिशोर राठी ने नगर के किसी एक मार्केट को सुनियोजित तरीके से सुन्दर बनाने के लिए सुझाव रखा और उन्होंने तत्काल ही नगर पालिका को इसके अमल हेतु निर्र्देशित किया। शहर के सुप्रिसिद्ध वकील सूर्य कुमार जैन ने मीट मार्केट, थोक सब्जी और फल मंडी के कारण से बाजार में होने वाली अव्यवस्थाओं पर ध्यान आकर्षित किया। जिस पर यह सुझाव आया कि शासन ने व्यवस्था तो कर दी हैं, लेकिन व्यवस्था पूर्ण न होने के कारण उस पर अमल नहीं हो पा रहा। इस गंभीर समस्या को सुलझाते हुए उन्होंने संबंधित विभाग को तत्काल दिशा निर्देश मौके पर ही जारी किए। सुप्रसिद्ध व्यवसायी समीर गांधी के द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि शहर के औद्योगिक विकास को लेकर मैं स्वयंम चिंतत हूं और मेरे पूरे प्रयास हैं कि इस क्षेत्र में भी सफलता हांसिल की जाए और कोरोना काल के बाद मेरे प्रयास इस हेतु और तेज होंगे। इस अवसर पर राजकुमार जैन जड़ीबूटी बाले, लॉयन आशोक ठाकुर, पवन शर्मा, विष्णु गोयल कब्बू जी एवं सुपेकर ने भी शिवपुरी के विकास किए प्रश्न भी किए और सुझाव भी प्रस्तुत किए।  इस कार्यक्रम का सफल आयोजन संदीप जैन ने किया एवं संचालन वरिष्ठ समाजसेवी आलोक एम इंदौरिया ने किया और उसमें सहयोग हैप्पी भार्गव का रहा। इस अवसर पर प्रकाशचंद जैन, सुरेश चन्द्र जैन नरवर वाले, एडवोकेट सुनील भुगड़ा, एडवोकेट आहूजा, राजेश गुप्ता राम, अजय बिदंल,अमन गोयल, संजय गौतम, एडवोकेट नीरज गोयल, राजेन्द्र राठौर आदि लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं