Breaking News

सभी अधिकारी स्थानीय निर्वाचन की तैयारियों पर ध्यान दें- सीईओ एच.पी.वर्मा

सभी अधिकारी स्थानीय निर्वाचन की तैयारियों पर ध्यान दें- सीईओ एच.पी.वर्मा




शिवपुरी, 22 फरवरी 2021/ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं प्रभारी कलेक्टर श्री एच.पी.वर्मा ने समस्त एसडीएम एवं जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि स्थानीय निर्वाचन की तैयारियों पर अभी से ध्यान दें। निर्वाचन अति महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है इसलिए सभी उन्हें सौंपे गए दायित्वों के प्रति गंभीर रहें ताकि किसी प्रकार की गलती ना हो। उन्होंने समीक्षा करते हुए कहा कि अभी भी कुछ विभागों द्वारा कर्मचारियों का डाटा सॉफ्टवेयर में दर्ज नहीं किया गया है वह जल्द जानकारी दर्ज कराएं।

  इस सोमवार को आयोजित अंतर्विभागीय समन्वय बैठक में स्थानीय निर्वाचन की तैयारियों के साथ ही लंबित समय सीमा पत्रों की समीक्षा की गई और निर्देश दिए हैं कि वरिष्ठ कार्यालय विभिन्न आयोगों आदि के पत्रों पर समय सीमा में कार्यवाही कर जवाब भेजे जाएं ताकि अनावश्यक तौर पर टीएल लंबित न रहें। बैठक में एसडीएम एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं