शिवपुरी में खिन्नी नाका चौराहा पर स्वच्छता अभियान कल
शिवपुरी में खिन्नी नाका चौराहा पर स्वच्छता अभियान कल
शिवपुरी, 22 फरवरी 2021/ 35 म.प्र.वाहिनी एनसीसी द्वारा खिन्नी नाका चौराहा पर बृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान का आयोजन 23 फरवरी को प्रातः 07 बजे से किया जाएगा। जिसमें इस वाहिनी के लगभग 400 एनसीसी कैडेट श्रमदान कर निर्धारित स्थलों की सफाई एवं कचरा मुक्त कर स्थल को स्वच्छ करेंगे।
प्रशासनिक अधिकारी कर्नल श्री दीपक सांघी ने बताया कि फक्कड कॉलोनी मार्ग, खिन्नी नाका चौराहा पर कूडा कचरा का ढेर एवं मृत आवारा पशुओं को फेंका जाता हैं एवं इन स्थल को डंपिंग ग्राउंड की तरह उपयोग किया जाता है जिससे इन स्थल पर गंदगी एवं बदबू रहती हैं जिससे आमजन को परेशानियों का सामना करना पडता है। इस वाहिनी द्वारा इन स्थल की सफाई कर स्वच्छ करने का संकल्प लिया गया है। इस स्वच्छता अभियान को सूबेदार मेजर जयराम की देखरेख में किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं