कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा सिंधिया के निर्देश पर जिला चिकित्सालय में वॉलेंटियर्स ने संभाली सेवाएं
कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा सिंधिया के निर्देश पर जिला चिकित्सालय में वॉलेंटियर्स ने संभाली सेवाएं
समाजसेवी स्वेच्छा से देंगे जिला अस्पताल में सेवायें
शिवपुरी ब्यूरो- कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया के निर्देश पर समाजसेवियों द्वारा इस व्यवस्था में कंट्रोल रूम की जिम्मेदारी जिला अस्पताल के स्टाफ के बजाए समाजसेवी वॉलेंटियर्स को दी गई है। इससे मरीजों के परिजनों पारदर्शिता को लेकर सवाल नहीं उठा पाएंगे। इस काम के लिए 30 समाजसेवी स्वेच्छा से आगे गए हैं और यह 30 लोग दो-दो घंटे की शिफ्ट में सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक वहां पर काम कर रहे हैं। इन्हें कोविड वार्ड में अंदर जाने के लिए पीपीई किट भी प्रशासन की ओर से उपल्ब्ध कराई गई है।
वॉलेंटियर्स की भूमिका सिर्फ मरीजो और स्वजनों के बीच संवाद स्थापित करने तक सीमित नहीं है। उन्हें सभी चिकित्सकों और नर्सों की सूची दी गई है। साथ ही मरीजों व अटेंडरों के नंबर भी उपलब्ध कराए हैं। यदि किसी वार्ड में फुटेज देखकर लगता है कि किसी मरीज को परेशानी आ रही है तो तत्काल संबंधित चिकित्सक को इसकी सूचना देंगें । वहीं यदि कोई अटेंडर अस्पताल के स्टाफ के साथ अभद्रता करता है तो इस पर भी वे नजर रखेंगे। अस्पताल में फीवर क्लीनिक के पास पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है ।
सेवा देने वालों में आलोक एम इन्दोरिया वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी,समीर गांधी वरिष्ठ समाजसेवी, लायन अशोक ठाकुर, पवन जैन होटल पी. एस,राजेन्द्र गुप्ता, शंकर हरियाणी द्वारकापुरी ,राजेश जैन राजू, प्रेम स्वीट्स, अमिताभ त्रिवेदी, सोनचिरैया,रमन अग्रवाल, सिद्धेश्वर 27 वार्ड, दिनेश गर्ग गुड्डे, देवेंद्र शर्मा लल्लू भैया,शहवाज अहमद, फिजिकल मोहम्मद इरशाद राईन, कपिल भार्गव, नबाव साहब रोड,गौरव खंडेलवाल, गांधी चौक, शीतल जैन सदर बाजार,पंकज जैन, श्रीराम कॉलोनी, रविन्द्र गोयल, माधव चौक,लालू शर्मा पत्रकार, कन्हैया नगर कॉलोनी मनियर, राजू शर्मा पत्रकार, इंद्रा कॉलोनी, रिंकू जैन पत्रकार पुरानी शिवपुरी,महेश हरियाणी, विवेकानंद कॉलोनी, रविन्द्र गोयल बबलू, आयुष गोयल, माधव चौक,अंकुर गुप्ता, माधव चोक, प्रांशुल अग्रवाल, विष्णु मंदिर, समीर सक्सेना, विष्णु मंदिर,आज़ाद खान, पुरानी शिवपुरी, गोविंद गोस्वामी, वर्मा कॉलोनी, आशीष गुप्ता, झांसी तिराहा शामिल है

कोई टिप्पणी नहीं