Breaking News

सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट बनने पर पूनम गुप्ता का भाजपा मंडल महामंत्री हरिओम राठौर के द्वारा किया गया स्वागत

सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट बनने पर पूनम गुप्ता का भाजपा मंडल महामंत्री हरिओम राठौर के द्वारा किया गया स्वागत




शिवपुरी ब्यूरो- शिवपुर जिला मुख्यालय के श्री राम कॉलोनी निवासी पूनम गुप्ता के सी आर पी एफ में असिस्टेंट कमांडेंट बनने के बाद प्रथम नगर आगमन पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल महामंत्री हरिओम राठौर के द्वारा उनके निवास पर पहुंचकर सोजन्य भेंट करते हुए स्वागत किया गया साथ ही इस अवसर पर उनका शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मान भी किया गया। इस दौरान चर्चा करते हुए हरिओम राठौर ने पूनम गुप्ता को बधाई देते हुए कहा कि आज के समय में सीमा सुरक्षा बल जैसे क्षेत्र में महिलाओं का आगे आना निसंदेह अन्य महिलाओं की प्रेरणा के समान है। पूनम गुप्ता ने सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर चयनित होकर अंचल शिवपुरी को गौरवान्वित किया है साथ ही उन युवतियों को प्रेरणा दी है जो कहीं ना कहीं फोर्स मैं जाने की इच्छा रखती है ऐसे युवतियों को अब बल मिलेगा और आगे आने वाले समय में वह युवतियाँ भी देश रक्षा में अपना योगदान देगी इसका हमें पूर्ण विश्वास है। यहा स्वागत समारोह के दौरान पूनम गुप्ता के पिता व अन्य परिजन मौजूद रहे जिन्होंने स्वागत कार्यक्रम के प्रति भाजपा मंडल महामंत्री हरिओम राठौर का आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं