Breaking News

वृद्ध एवं निराश्रित लोगों को कम्बलों का ए एस ग्रुप के संचालक समाजसेवी अवधेश शिवहरे ने किया वितरण

वृद्ध एवं निराश्रित लोगों को कम्बलों का ए एस ग्रुप के संचालक समाजसेवी अवधेश शिवहरे ने किया वितरण

सर्दीयों में लगातार जारी रहेगा यह क्रम 




शिवपुरी ब्यूरो। कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया की प्रेरणा से समाजसेवी युवा भाजपा नेता एवं ए.एस ग्रुप के संचालक समाजसेवी अवधेश शिवहरे द्वारा कड़कड़ाती सर्दी के मौसम में खुले में घूम रहे वृद्ध एवं निराश्रित लोगों को गर्म वस्त्रों का वितरण किया गया, यह क्रम सर्दियों में लगातार जारी रहेगा। 

यहां बताना हैं कि पिछले दो दिनों से चल रही शीत लहर के कारण लोग कड़कड़ाती सर्दी के कारण नागरिक घरों में कैद हैं। इस सर्दी के मौसम में ए.एस. गु्रप द्वारा समाजसेवा का वीणा उठाया हैं। उन्होंने राहगीरों एवं निराश्रित लोगों को कम्बलों का वितरण किया जा रहा हैं। जिसमें सर्व प्रथम माँ राजेश्वरी मंदिर के बाहर वृद्धजनों को कंबलों का वितरण किया। बछौरा, बड़ी नोहरी एवं कटमई में शॉल एवं कम्बलों का वितरण किया। सतेन्द्र राय, संजय धाकड़, राजेन्द्र राठौर, धर्मेन्द्र सोनी, हरी सिंह धुआनी, के.के.वर्मा आदि ए.एस. ग्रुप के अन्य सदस्य भी शामिल हैं।


कोई टिप्पणी नहीं