Breaking News

पुलिस के नाम पर ग्रामीण से एक लाख ऐंठने वाले शिवपुरी के कथित पत्रकार पर मामला दर्ज

पुलिस के नाम पर ग्रामीण से एक लाख ऐंठने वाले शिवपुरी के कथित पत्रकार पर मामला दर्ज

बैराड़ थाना पुलिस ने की कायमी



शिवपुरी ब्यूरो- पुलिस से मामला सुलटाने के नाम पर  एक कथित पत्रकार ने दलित दम्पत्ति से एक लाख रूपये पुलिस थाने को दे देने के नाम पर ऐठ लिए थे जिनमे से  50 हजार रुपये सहरिया क्रांति के संयोजक संजय बेचैन के हस्तछेप के बाद वापस कराये गये थे। शेष राशि ग्रामीण को जब नहीं लौटाई तो आज बैराड़ थाना पुलिस ने कथित पत्रकार साबिर खान  के विरुद्ध धारा 420 व अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के तहत प्रकरण कायम कर लिया है ।

बैराड़  थाना अंतर्गत आने वाले हुसेनपुर गाँव का घनीराम शाक्य से पुलिस के नाम पर कथित पत्रकार द्वारा एक लाख की राशि ली गई थी, जिस पर बैराड़ थाना प्रभारी को उनके नाम पर लिए गए रुपयों कि जानकारी दी तो वे सन्न रह गए , मामला बिगड़ते देख कथित पत्रकार साबिर खान  ने 50 हजार तो वापस दे दिए, लेकिन शेष पैसे बाद में देने का आश्वाशन दिया था, काफी मांगने के बाद भी जब उसने ग्रामीण को पैसे नहीं लौटाए तो आज उसने बैराड़ थाना में मामला दर्ज करा दिया है। 

 

कोई टिप्पणी नहीं