Breaking News

राज्यमंत्री दर्जा प्रहलाद भारती ने पोहरी विधानसभा में कई केंद्रों पर पहुंच कर बूथ विस्तारक अभियान में लिया भाग ।

राज्यमंत्री दर्जा प्रहलाद भारती ने पोहरी विधानसभा में कई केंद्रों पर पहुंच कर बूथ विस्तारक अभियान में लिया भाग ।

कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी वर्ष "संगठन पर्व"के तहत किया ज रहा है आयोजन ।




शिवपुरी ब्यूरो- राज्यमंत्री दर्जा एवं पोहरी विधनसभा के पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने बीते दिनों सुभाषपुरा एवं मुढ़ेरी ग्रामीण मंडल के शक्ति केंद्र बूथ क्रमांक 207 धोलागढ़ और 209 धौलागढ़ पर पहुंच कर बूथ विस्तारक अभियान में भाग लिया । इस अवसर पर बूथ अध्यक्ष, बीएलए, बूथ महामंत्री को माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया तथा 21 सदस्यों की बूथ समिति बनाई, संगठन एप से वेरिफिकेशन किया । इस अवसर पर शिवकुमार धाकड़ मंडल अध्यक्ष, प्रहलाद शर्मा बूथ अध्यक्ष,बीएलए योगेश शर्मा,बूथ महामंत्री नवल किशोर शर्मा,बूथ अध्यक्ष विरेंद्र धाकड़, बीएलए शैलेन्द्र धाकड़, बूथ महामंत्री गजेंद्र धाकड़ एवं बूथ समिति के सदस्य व पन्ना समिति के सदस्यों के अलावा ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।

शक्तिकेंद्र बिलौआ पर भी पहुंचे राज्यमंत्री दर्जा भारती

वहीं पोहरी विधानसभा के शक्तिकेंद्र बिलौआ पर राज्यमंत्री दर्जा प्रहलाद भारती ने ऐप विस्तारक शुभभ मुदगल के साथ बूथ क्रमांक 137 के बूथ अध्यक्ष सुनील राठौर और बूथ क्रमांक 138 के अध्यक्ष कैलाश आदिवासी का सत्यापन किया । इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री नरोत्तम रावत,जगदीश राठौर, शिशुपाल चंदेल, अनरथ रावत,अभिषेक गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं