जिलें में वार्डनो की गलत तरीके की ज रहीं है आवासीय छात्रावासों में नियुक्ति- म.प्र. कर्मचारी कांग्रेस
जिलें में वार्डनो की गलत तरीके की ज रहीं है आवासीय छात्रावासों में नियुक्ति- म.प्र. कर्मचारी कांग्रेस
म.प्र.कर्मचारी कांग्रेस ने पुनः निकाली जाए विज्ञप्ति को लेकर दर्ज कराई आपत्ति
शिवपुरी ब्यूरो- आज मध्य प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस ने जिला परियोजना समन्वयक,जिला शिक्षा केंद्र में अपनी आपत्ति दर्ज कराई है । उनकी मांग है कि विभाग द्वारा निकाली गई प्रेस विज्ञप्ति के कॉलम नंबर 02 के विन्दु कंमाक 04 में वार्डन आवासीय विद्यालय में रहने हेतु सहलत हो तथा समर्पित भाव से कार्य करने की इच्छुक हो । महिला शिक्षिका के बच्चे 5 वर्ष से कम आयु के हो ऐसा विज्ञप्ति में दर्शाया गया है जबकि राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशिक में वार्डन हेतु आवेदित महिला के बच्चे 5 बर्ष से ऊपर होना चाहिए यह त्रुटिपूर्ण होने के कारण छात्रावास वार्डन हेतु इच्छुक अनेक शिक्षिकाएं अपने आवेदन करने से वंचित रह गाई । मध्य-प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस ने जनकारी देते हुए कहा कि जिले के कुछ आवासीय छात्रावासों में गलत तरीके से वार्डनो को प्रभार दिया जा रहा है जिसका हम पुरजोर तरीके से विरोध करते हैं और हमारी मांग की इसकी पुन: विज्ञप्ति निकाली जाए जिससे सही शिक्षकों को प्रभार मिल सकें हमको समाचारों पत्रों के माध्यम से जब पता चला कि दूर दूर के शिक्षिकाओं को यहां का प्रभार दिया जा रहा है तो आज हमनें सब शिक्षा विभाग में आपत्ति दर्ज कराई है कि पुन: विज्ञप्ति निकाली जाए जिससे आसपास के शिक्षिकाओं को आवासीय छात्रावास का प्रभार दिया जाए जिससे उनको आसानी होगी और दूर की शिक्षिकाओं को परेशान नहीं होना पड़ेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं