Breaking News

सेवा कार्य क्षेत्र में रेड क्रॉस सोसाइटी करेगी नए कीर्तिमान स्थापित: पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल

सेवा कार्य क्षेत्र में रेड क्रॉस सोसाइटी करेगी नए कीर्तिमान स्थापित: पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल

रेडक्रॉस सोसाइटी व जिला स्वास्थ्य के द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में लगा ह्रदय रोग निदान शिविर, 40 बच्चे हुए चिन्हित




शिवपुरी ब्यूरो- हमेशा से देखा है कि जब भी कोई मानव सेवा का कार्य होता है तब रेड क्रॉस सोसाइटी आगे आकर अपना सेवा कार्य करती है लेकिन अब वर्तमान रेडक्रॉस सोसाइटी की जो नवीन टीम है वह समन्वय बनाकर अपने प्रयास से जो भी काम अपने हाथों में ले रही है निश्चित रूप से उसमें सफलता मिल रही है यही वजह है कि आज रेडक्रॉस सोसाइटी के द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिला स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वधान में निशुल्क हृदय रोग निदान शिविर बच्चों के लिए आयोजित किया गया है जिससे इन मासूम बच्चों को नया जीवन मिलेगा।

रेडक्रॉस सोसाइटी के इन कार्यों की प्रशंसा की पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने जो स्थानीय कल्याणी धर्मशाला परिसर में रेडक्रॉस सोसायटी व स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत हृदय रोग निदान शिविर कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन दीवान अरविंद लाल ने की। 

शिविर में वाइस चेयरमैन आलोक एम इन्दौरिया,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन, जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉक्टर राजकुमार ऋषीश्वर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ संजय ऋषिश्वर, डॉ एन एस चौहान, समीर गांधी ,राहुल गंगवाल ,राकेश शर्मा मंचासीन रहे। स्वागत भाषण में वाइस चेयरमैन लोक एम इन्दोरिया ने बताया कि रेड क्रॉस के द्वारा लगातार इस प्रकार के आयोजन किए जाते रहेंगे और निकट भविष्य में कुछ और सुविधाएं भी नगर वासियों को दिए जाने के प्रयास जारी है। 

यहां भोपाल से नोबल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के चिकित्सकीय दल ने शिवपुरी आकर शिविर में अपनी सेवाएं प्रदान की जिसमे डॉक्टर प्रशांत श्रीवास्तव हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर ज्ञानेंद्र नीखरा हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर नरेंद्र चौहान, और डॉक्टर पंकज सूत की टीम शामिल थी। इन  चिकित्सको कि सेवाओं को लेकर कार्यक्रम में रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव समीर गांधी के द्वारा आभार व्यक्त किया गया। 

शिविर में आधा सैकड़ा से अधिक मरीज आए जिसमें से  38 मरीजों को चिन्हित किया गया जिनका उपचार नोबेल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल भोपाल में किया जाएगा। यहां रेड क्रॉस सोसाइटी के डॉक्टर भगवत बंसल, डॉक्टर शैलेंद्र गुप्ता, संतोष शिवहरे, राहुल गोयल, रवि गोयल, गगन अरोरा, राजेंद्र गुप्ता, राजेंद्र राठौर आदि मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं