Breaking News

व्यवसायी एवं समाजसेवी लवलेश जैन चीनू का मनाया धूम-धम से जन्मदिन

व्यवसायी एवं समाजसेवी लवलेश जैन चीनू का मनाया धूम-धम से जन्मदिन

उपस्थित लोगों ने दी श्री जैन को शुभकामनाएं और की उज्जवल भविष्य की कामना




शिवपुरी ब्यूरो- शहर के व्यवसायी एवं समाजसेवी लवलेश जैन चीनू का आज दैनिक चम्बल सुर्खी समाचार पत्र एवं क्रांतिगाथा न्यूज कार्यालय में जन्मदिन मनाया गया ।

शहर के जाने माने व्यवसायी एवं  समाजसेवी लवलेश जैन चीनू का केक काटकर व माल्यार्पण कर जन्मदिन कार्यालय पर मनाया गया ।

इस अवसर पर श्री जैन को सभी लोगों ने मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की 

इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार किरन कुमार शर्मा, पत्रकार लालू शर्मा, भाजपा पुरानी शिवपुरी मण्डल के महामंत्री सूर्यप्रताप सिंह आर्य मोनू , दुर्गेश शर्मा टोरिया,विजय मोनू रघुवंशी एवं अन्य लोग उपस्थित थें ।

कोई टिप्पणी नहीं