सराहनीय कार्य- शिवपुरी पुलिस द्वारा चोरी की 23 मोटरसाइकिल बरामद करने पर पुलिस का हुआ सम्मान
सराहनीय कार्य- शिवपुरी पुलिस द्वारा चोरी की 23 मोटरसाइकिल बरामद करने पर पुलिस का हुआ सम्मान
समाजसेवी विनोद शास्त्री ने अपनी टीम के साथ किया पुलिस अधीक्षक एवं कोतवाली पुलिस का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान
शिवपुरी ब्यूरो । शिवपुरी कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी की 23 मोटरसाइकिल बरामद करने पर पुलिस अधीक्षक एवं कोतवाली पुलिस का आज एसपी ऑफिस पर समाजसेवी विनोद शास्त्री ने अपनी टीम के साथ पुलिस का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत समय से शिवपुरी न्यायालय परिसर एवं तहसील परिसर में लगातार हो रही मोटर सायकिल चोरियों के संबंध में पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया व्दारा लगातार मोनिटरिंग कर मोटर सायकिल चोरो को पकडने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया था इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले एंव नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में कोतवाली टीआई विनय यादव व्दारा टीमें घटित की गयी थीं कोतवाली क्षेत्र से अधिकतम मोटर सायकलें बिना सीसीटीव्ही कैमरे वाले स्थान तहसील परिसर, न्यायालय परिसर, कलेक्ट्रेट परिसर के आसपास से चोरी होना पायी गयी थीं पुलिस द्वारा शहर के तमाम सीसीटीव्ही कैमरो को देखा गया जिसमें अज्ञात चोर का रुट पिपरसमा रोड तरफ ज्ञात हुआ एवं उन स्थानों पर लगातार निगरानी की गयी जो दिनांक 29.01.24 को पिपरसमा रोड रेल्वे क्रासिंग के पास शिवपुरी पर वाहन चैकिंग लगायी गयी प्रत्येक संदिग्ध व्यक्तियो को चैक किया जो चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति बिना नम्बर की मोटर सायकल से आया जिसे चैक किया तो उसके व्दारा गोलमोल जवाब देने पर संदेह होने पर उक्त मोटर सायकिल के इंजन नम्बर व चैचिस नम्बर का मिलान किया तो उक्त वाहन थाना कोतवाली के अप0क्र0 69/24 धारा 379 भादवि के अंतर्गत चोरी होना पाया गया जो उक्त वाहन चालक से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने मोटर सायकलें चोरी करना स्वीकार किया जिसने 23 मोटर सायकलें न्यायालय परिसर, तहसील परिसर, कलेक्ट्रेट के आसपास से चोरी करना स्वीकार किया एवं अन्य चोरी हुयी मोटर सायकलें अपने घर ग्राम मानपुर में छिपा कर रखी होना बताने पर ग्राम मानपुर पहुचकर आरोपी से घर में रखी हुयी अन्य 22 चोरी गयी मोटर सायकलें बरामद की गयी चोरी गयी मोटर सायकलों की कुल कीमत 12 लाख 50 हजार रुपये करीब की थीं । पुलिस की इस बड़ी सफलता पर विनोद शास्त्री समाजसेवी एवं संयोजक ट्रांसपोर्ट नगर मैकेनिक नगर निर्माण निवेदन समिति ने अपनी टीम के साथ एसपी ऑफिस पहुंच कर पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले, कोतवाली टी आई विनय यादव और मोटरसाइकिल बरामद करने वाले पुलिस जवानों का भी शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया । इस अवसर पर करैरा विधायक रमेश प्रसाद खटीक, वरिष्ठ भाजपा नेता संजय सांखला, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष सक्षम देवेंद्र जैन, भाजपा नेता बालवीर सिंह यादव,सिद्दीक खान मिस्त्री यूनियन अध्यक्ष,पूर्व पार्षद अजय भार्गव, गब्बर सिंह परिहार, सुरेंद्र रजक, विनोद पुरी गोस्वामी, रजत शर्मा, सजीव शर्मा संचालक होटल वरूण इन, गजानंद उपाध्याय,किरन कुमार शर्मा, लालू शर्मा, प्रशांत राठौर, सोनू चौधरी एवं अन्य कई लोग उपस्थित थें ।
इनकी रही थीं सराहनीय भूमिका
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली विनय यादव, उनि0 सुमित शर्मा, उनि) अभिमन्यु राजावत, उनि) आदित्य राजावत, सउनि० अमृतलाल, प्र0आर0 142 नरेश यादव, प्र0आर0 15 रघुवीर पाल, आर0 अजीत राजावत, आर) भूपेन्द्र यादव, आर) भोला सिंह ठाकुर, आर0 राहुल सिंह, आर0 शिवांशु यादव, आर0 महेन्द्र तोमर, आर0 अजय यादव, आर0 देवेन्द्र रावत, की विशेष भूमिका रही ।

कोई टिप्पणी नहीं