Breaking News

शिवपुरी में 13 सूत्रीय मांगों को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष यादव को सौंपा ज्ञापन


शिवपुरी में 13 सूत्रीय मांगों को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष यादव को सौंपा ज्ञापन


मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ के तत्वावधान में दिया गया ज्ञापन ।                       

शिवपुरी ब्यूरो- मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ के तत्वावधान में 13 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश व्यापी चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत की गई है संपूर्ण प्रदेश के विभिन्न जिलों में शासकीय सेवकों द्वारा अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन ज्ञापन के माध्यम से शासन स्तर पर अपने पक्ष को मजबूती से रखा जा रहा है इसी क्रम में प्रांतीय निर्देश पर जिला इकाई द्वारा 13 सूत्री मांगों का ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री के नाम  जिला अध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव जिला कांग्रेस कमेटी को सौंपा गया श्री यादव ने तत्काल ही कार्यालय सहायक को मांग पत्र पर संदर्भ पत्र तैयार कर मुख्यमंत्री जी को भेजने के निर्देश दिए जिसका कर्मचारियों ने करतल ध्वनि से आभार व्यक्त किया इस अवसर पर मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ के प्रांतीय सचिव अरविंद कुमार जैन मध्यप्रदेश शासकीय वाहन चालक संघ के जिला अध्यक्ष बाबू खान जिला अध्यक्ष धीरज सिंह राजपूत संभागीय उपाध्यक्ष चंद्र शेखर सुमन लाल सिंह  अरविंद शर्मा श्याम सिंह कुशवाहा रामजीलाल
शाक्य बृजेश  कोली श्रीमती पार्वती बाई महेश उपाध्याय अंकित नरवरिया राजेंद्र कुशवाहा सतीश गौतम सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी सहभागी रहे सभी के प्रति कृतज्ञता प्रांतीय सचिव अरविंद कुमार जैन ने व्यक्त की

कोई टिप्पणी नहीं