Breaking News

यूरिया की किल्लत और कमलनाथ सरकार के कुप्रबंधन के खिलाफ शिवपुरी सहित जिले भर में भाजपा का खेत धरना प्रदर्शन कल 14 दिसंबर को

यूरिया की किल्लत और कमलनाथ सरकार के कुप्रबंधन के खिलाफ शिवपुरी सहित जिले भर में  भाजपा का खेत धरना प्रदर्शन कल 14 दिसंबर को 


शिवपुरी ब्यूरो । कमलनाथ सरकार के कुप्रबंधन के कारण केन्द्र सरकार से भेजा गया यूरिया किसानों को उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। जिसके कारण प्रदेश भर में किसान परेशान होकर संकट की घड़ी से गुजर रहा है। किसानों पर कमलनाथ सरकार द्वारा किए जा रहे इस अत्याचार के विरोध में 14 दिसम्बर को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता किसानों के साथ खेत धरना देंगे।
भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राजू बाथम ने बताया कि कमलनाथ सरकार की किसान विरोधी नीतियों एवं यूरिया की वर्तमान किल्लत के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी खेत धरना आयोजित कर रही है। जिले के सभी मंडलों सहित नगर के माधव चौक चौराहे पर में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक पार्टी के सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और कार्यकर्ता किसानों के साथ खेत धरना देकर प्रदेश सरकार को किसानों की मदद करने के लिए मजबूर करेंगे। साथ ही पार्टी कार्यकर्ता कृषि उपज मंडियों एवं उन सोसायटियों पर भी धरना देंगे, जहां किसानों के साथ यूरिया के बदले में दुर्व्यवहार हो रहा है और मारपीट की जा रही है। 

भाजपा के वरिष्ठ नेतृत्व में होगा खेत धरना आंदोलन ।

शिवपुरी नगर श्री राजू बाथम,ग्रामीण श्री ओमप्रकाश शर्मा,खोड़ श्री जगदीश यादव,दिनारा डॉ अरविंद बेडर, करैरा श्री रमेश खटीक, सिरसोद श्री लोकपाल लोधी, करही श्री राम गोपाल चौधरी, नरवर श्री राजकुमार खटीक, रन्नौद श्री सुशील रघुवंशी, बदरवास श्री सुरेंद्र शर्मा, कोलारस श्री रामेश्वर विंदल, लुकवासा श्री बलवीर सिंह चौहान, पोहरी श्री पृथ्वीराजसिंह, बैराड़ श्री अशोक खण्डेलवाल ,सतनवाड़ा मुड़ेरी श्री प्रहलाद भारती, पिछोर श्री ओमप्रकाश खटीक, खनियाधाना श्री प्रीतम लोधी, बामोरकला श्री जगराम सिंह यादव, मायापुर श्री विकास पाठक, भौंती श्री मनीष अग्रवाल जी के नेतृत्व में होगा।

 *मीडिया सेंटर  भाजपा शिवपुरी*

कोई टिप्पणी नहीं