Breaking News

शिवपुरी नगरपालिका के अंदर लगी पेंठे,गजक,टिक्की, ताले आदि की दुकानें ।

शिवपुरी नगरपालिका के अंदर लगी पेंठे,गजक,टिक्की, ताले आदि की दुकानें ।



ट्रैफिक सूवेदार और डिप्टी कलेक्टर मनोज गरवाल की संयुक्त कार्यवाही ।

हाथ ठेले वालों पर की चालानी कार्यवाही ।

शिवपुरी ब्यूरो l शहर के बीचोबीच लगे हाथ ठेला वालों पर नगर पालिका एवं यातायात विभाग की संयुक्त कार्रवाई के तहत बीच सड़क पर खड़े हाथ ठेला वालों पर कार्रवाई की इतना ही नहीं इन हाथ ठेला संचालकों को ठेलों के साथ नगर पालिका कार्यालय लेेकर पहुंचे और उन पर जुर्माना लगाकर करवाई की कुछ समय के लिए तो ऐसा प्रतीत हुआ कि नगरपालिका प्रांगण में मिठाई, पेठा, गजक, एवं फल की दुकानें सज गई हो इसको देखकर अन्य है ठेला संचालकों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई और शहर में सड़कों भी चौड़ी नजर आई यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी बीते रोज पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने पैदल भ्रमण कर शहर की यातायात व्यवस्था से रूबरू हुए और इस कार्रवाई के लिए यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव को निर्देशित किया

कोई टिप्पणी नहीं