Breaking News

बुजुर्गों के आशीर्वाद से मिलते हैं आगे बढऩे के मौके: रविन्द्र शिवहरे


बुजुर्गों के आशीर्वाद से मिलते हैं आगे बढऩे के मौके: रविन्द्र शिवहरे



कोलारस नगर पंचायत अध्यक्ष ने किया पेंशनरों का सम्मान

शिवपुरी ब्यूरो - मेरे माता-पिता ने बचपन से बुजुर्गों का सम्मान करना सिखाया है जिस पर हमेशा से मैंने अमल किया, आज पेंशनर सम्मेलन में सिटीजनों का आशीर्वाद मिला है यह सौभाग्य की बात है, मेरे दरबाजे आपके लिए हमेशा खुले रहेंगे, नगर में नप से संबंधित जो भी समस्या हो, मुझे फोन लगाएं समस्याएं
तत्काल होंगी। यह बात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नप अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे ने मंगलवार को नप भवन में आयोजित पेंशनर सम्मेलन में कही। इस मौके पर उन्होंने आधा सैकड़ा पेंशनरों को शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।
सम्मेलन की अध्यक्षता पेंशनर संघ के संभागीय सचिव बीके गोयल ने की।
शिवहरे ने कहा कि हकीकत में कोलारस के लोग बहुत प्रेमी हैं और कोलारस में बहुत रस है, 26 वर्ष पहले मैं आया था लेकिन कोलारस का इतना प्यार मिला कि 15 वर्ष तक नप का अध्यक्ष रहने का अवसर मिला। संभागीय सचिव बीके गोयल ने कहा कि नप अध्यक्ष शिवहरे के प्रयासों से तहसील के पेंशनरों को विश्राम के लिए भवन बनकर तैयार हो गया और उसमें बाचनालय की व्यवस्था हो गई। सीएमओ प्रियंका सिंह ने कहा कि आज वरिष्ठ नागरिकों के अनुभवों से बहुत कुछ सीखने को मिला है जो आगे चलकर काम आएगा। आर्मी रिटायर्ड कुलदीप सिंह चीमा, राजकुमार श्रीवास्तव, नईम सिद्दगी, तहसील अध्यक्ष भगवान स्वरूप चतुर्वेदी, शतीस श्रीवास्तव अपनी-अपनी सेवाकाल के रोचकसंस्मरण सुनाए। नगर परिषद अध्यक्ष एवं पार्षदों द्वारा 70 वर्ष के पेंशनरों का शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। सम्मेलन का संचालन राजकुमार श्रीवास्तव ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं