Breaking News

शिवपुरी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राजू बाथम का सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय पर हुआ जोशीला स्वागत ।

शिवपुरी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राजू बाथम का सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय पर हुआ जोशीला स्वागत ।






- अम्मा महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर जिलाध्यक्ष बाथम ने लिया आर्शीवाद ।

शिवपुरी ब्यूरो। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बनने के तत्काल बाद से ही पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त मछुआ कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष राजू बाथम का शहर से लेकर जिले भर में  स्वागत का सिलसिला अनबरत रूप से जारी हैं। आज सुबह नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं शिवुपरी विधायक यशोधरा राजे सिंधिया के सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय पर पहुंचे वहां उन्होंने सर्व प्रथम अम्मा महाराज के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर उन्हें नमन किया और आशीर्वाद लेकर वहां उपस्थित कार्याकर्ताओं से भेंट की। यहां पर जिलाध्यक्ष श्री बाथम का पुष्पमाओं व मिठाई वितरित कर जोशीला स्वागत किया। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अम्मा महाराज अमर रहे, यशोधरा राजे सिंधिया जिंदावाद के गगन भेदी नारे लगाए गए। श्री बाथम को इस अवसर बधाई देने वालों में भाजपा के पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष भानू दुबे, पूर्व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दिनेश रावत, संजय गौतम, जिनेश जैन, अशोक खण्डेलवाल, विमलेश गोयल, हरिओम राठौर, राजेन्द्र शिवहरे, मंडल अध्यक्ष विपुल जैमिनी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र रावत, हेमंत ओझा, राजकुमार शर्मा, लालू शर्मा, अशोक शिवहरे, जयसिंह खटीक, डॉ. विजय खन्ना, डिम्पल जैन, कप्तान यादव, अभिषेक बट्टे, गब्बर परिहार, मुकेश मानश्री, केपी परमार, योगेश शर्मा, संदीप भार्गव, संजय राठौर,  जुगनू मित्तल, मुकेश बाथम, शिवम दुबे, नरेन्द्र दुबे , सुरेन्द्र रजक एवं अनेकों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं