केन्द्रीय मंत्री तोमर व वरिष्ठ नेताओं से ग्वालियर पहुंचकर शिवपुरी के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने लिया उनका आशीर्वाद
केन्द्रीय मंत्री तोमर व वरिष्ठ नेताओं से ग्वालियर पहुंचकर शिवपुरी के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने लिया उनका आशीर्वाद
केन्द्रीय मंत्री तोमर को मिठाई खिलाते राजू बाथम
केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के स्वागत मे राजू बाथम के साथ भाजपा नेता ग्वालियर सांसद विवेक शेजवलकर को मिठाई खिलाते राजू बाथम
पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने राजू बाथम को पुष्पमाला पहनाकर दिया आशीर्वाद
केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, सांसद विवेक शेजवलकर व पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने राजू बाथम को पुष्पमाला के साथ मिष्ठान खिला कर दिया अपना आशीर्वाद ।
शिवपुरी ब्यूरो। नवनियुक्त शिवपुरी के भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने ग्वालियर पहुंचकर केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, ग्वालियर सांसद विवेक शेजवलकर व पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया के निवास पर पहुंचकर माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। उक्त तीनों राजनैतिक वरिष्ठ नेताओं द्वारा राजू बाथम को अपना आशीर्वाद दिया और कहा कि भाजपा संगठन के कार्य में गति लाने के लिए जी जान से लगे रहे जिससे राजनीति में आगे भी प्रगति कर सको। इस अवसर पर राजू बाथम ने सभी वरिष्ठ नेताओं को पुष्पमाला के साथ मिष्ठान खिलाया। इस अवसर पर राजू बाथम के साथ में हेमंत ओझा, राजकुमार खटीक, मुकेश सिंह चौहान, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं