Breaking News

खतौरा क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला कल 26 जनवरी को

खतौरा क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला कल 26 जनवरी को 



शिवपुरी ब्यूरो- पिछले कई दिनों से खतौरा में चल रहे स्वर्गीय श्री पटेल सहाब भीकम सिंह यादव जी की स्मृति में चल रहे शानदार क्रिकेट टूर्नामेंट का कल फाइनल मुकाबला 1 बजे से खेला जाएगा टूर्नामेंट संयोजक रामवीर सिंह ने बताया कि पहले सुबह 10 बजे से एक सेमीफाइनल मैच भी खेला जाएगा शनिवार को खेला गया एक सेमीफाइनल बहुत शानदार एबं रोमांचक रहा जो कि ऐ टू जेड कॉम्युनिकेशन गुना एबं झांसी के बीच खेला गया टॉस ऐ टू जेड ने जीता और पहले बैटिंग का फैसला लिया और पूरी टीम निर्धारित 15 ओवर भी नही खेल पाई और 11 ओवर में ही 75 रन बना सकी। आसान से लग रहे लक्ष्य का पीछा करने उतरी झांसी की टीम भी अच्छी बल्लेवाजी नही कर पाई ऐ टू जेड के गेंदवाजो ने शानदार गेंदवजी का प्रदर्शन किया । अंतिम ओवर में झांसी को जीतने के लिए 6 रन की जरूरत थी पर झांसी नही बना पाई और उसे हार का सामना करना पड़ा। मैन ऑफ द मैच मुख्य अतिथि रामकुमार यादव यादव बहादुरा एबम उदयभान सिंह यादव मेंगोना द्वारा ऐ टू  जेड के लिए शानदार बोलिंग करने वाले अमरीश को दिया गया
टूर्नामेंट में रोज हजारो की संख्या में लोग मैच का लुफ्त उठाने आते है। टूर्नामेंट के दोनों अंपायर के  के रघुवंशी और हरिओम किरार बिजरोनी द्वारा निष्पक्ष अंपायरिंग की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं