Breaking News

कोलारस विद्युत विभाग के अधिकारियों ने कोलारस के मोहल्लों में पहुंचकर जप्त किए हीटर

कोलारस विद्युत विभाग के अधिकारियों ने कोलारस के मोहल्लों में पहुंचकर जप्त किए हीटर 


अचानक की गई कार्रवाई से हीटर चला रहे लोगों में मचा हड़कंप

कोलारस - विद्युत मंडल द्वारा 20 जनवरी सोमवार की सुबह 11:00 बजे हरिजन मोहल्ला कोरी मोहल्ला लंकापुरा ढीमरमोहल्ला मैं पहुंच कर घरों में अवैध रूप से तार डालकर हीटर चला रहे लोगों के हीटर जप्त किए और  मौके पर ही अवैध रूप से चल रहे हीटरो को जप्त कर  पावर हाउस लाकर नष्ट किया गया कोलारस विद्युत मंडल के  द्वारा उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा इसमें घर घर जाकर हीटर लोनी का अभियान है विद्युत मंडल कोलारस की इस कार्रवाई में प्रमुख रूप से विद्युत विभाग कोलारस के जेई राहुल तिवारी कोलारस विद्युत मंडल के एई ए राजा कर्मचारी गण जानकी प्रसाद गौतम  राजकुमार शर्मा सुमित दिलीप माहोर रामनारायण और कोलारस विद्युत विभाग के कर्म समस्त कर्मचारी टीम मोजूद  थे इनमें पुलिस विभाग के सिपाही भी मौजूद रहे अचानक कोलारस विद्युत विभाग द्वारा 20 जनवरी सोमवार को की गई कार्रवाई से अवैध रूप से हीटर चला रहे लोगों में हड़कंप की स्थिति दिखाई दी

 इनका कहना है
विभाग द्वारा सोमवार को कोलारस के अनेक मोहल्लों में जाकर घरों पर अवैध रूप से चल रहे हीटर ओं को लाया गया और पावर हाउस पर ले जाकर सभी जप्त हीटरो को नष्ट किया गया सभी को हमारे द्वारा चेतावनी दी गई है और हमारे द्वारा आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी

राहुल तिवारी जेई कोलारस विद्युत मंडल

कोई टिप्पणी नहीं