माध्यमिक शिक्षा मण्डल के निर्देशों के अनुसार परीक्षा संपन्न कराएं, परीक्षा में न हो नकल- कलेक्टर
माध्यमिक शिक्षा मण्डल के निर्देशों के अनुसार परीक्षा संपन्न कराएं, परीक्षा में न हो नकल- कलेक्टर
शिवपुरी जिले में 40 हजार से अधिक परीक्षार्थी होंगे बोर्ड परीक्षा में शामिल
शिवपुरी, 26 फरवरी 2020/ माध्यमिक शिक्षा मंडल के दिशा-निर्देशों के अनुसार परीक्षा संपन्न कराएं। परीक्षा में किसी भी प्रकार से नकल नहीं होना चाहिए। परीक्षा केंद्र पर अनुचित साधनों के उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा। परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों की चेकिंग कर प्रवेश कराएं। किसी भी विवाद की स्थिति में जिला शिक्षा अधिकारी और जिला पंचायत सीईओ को भी सूचना दे सकते हैं। यह निर्देश कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने सभी केंद्र अध्यक्ष और सहायक केंद्र अध्यक्ष को दिए हैं।
आगामी हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी की बोर्ड परीक्षा को लेकर जिले के परीक्षा केंद्रों के केंद्र अध्यक्ष और सहायक केंद्र अध्यक्ष के साथ बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक रखी गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री चैकीकर, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजय कटियार और सहायक संचालक शिक्षा विभाग मौजूद थे।
कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने सभी केंद्राध्यक्षो को निर्देश दिए हैं कि सामग्री वितरण के समय विशेष निगरानी रखी जाए और केंद्र तक सामग्री ले जाने में पूरी सावधानी बरतें। सभी को माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी निर्देश पुस्तिका दी गई है उसे देखें और नियमानुसार परीक्षा संपन्न कराएं।
परीक्षा केंद्रों में हो मूलभूत सुविधाएं
कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने बैठक में सभी केंद्र अध्यक्ष से कहा है कि अपने-अपने केंद्र जाकर देख ले और प्रधानाध्यापक से संपर्क करें। परीक्षा केंद्र में सभी मूलभूत सुविधाएं होना चाहिए। परीक्षा केंद्र में पेयजल की व्यवस्था रहे और टॉयलेट स्वच्छ होना चाहिए। सभी कक्षों में पर्याप्त लाइट रहे ताकि बच्चों को लिखने में समस्या ना आए।
परीक्षा केंद्र के 100 मीटर के दायरे में बाहरी व्यक्ति का प्रवेश प्रतिबंधित
बैठक में बताया गया है कि परीक्षा केंद्र के 100 मीटर के दायरे में किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने कहा है जिन स्कूलों में बाउंड्री वॉल नही है वहां चूने की लाइन डालें।
केंद्रों के लिए कलेक्टर प्रतिनिधि नियुक्त
परीक्षा केंद्रों के लिए कलेक्टर प्रतिनिधि नियुक्त किए गए हैं। बैठक में सभी केंद्र अध्यक्षों को निर्देश दिए गए कि इन प्रतिनिधियों के नाम और मोबाइल नंबर आज ही लेकर जाएं ताकि किसी परिस्थिति में आवश्यक होने पर तुरंत संपर्क किया जा सके।
कुल 68 केंद्रों पर होगी परीक्षा, 2 केंद्रों में परिवर्तन
जिले में बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 68 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जिनमे 2 परीक्षा केंद्र में परिवर्तन भी किया गया है। शासकीय कन्या उमावि मगरोनी के स्थान पर अब शासकीय मॉडल उमावि करेरा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसी प्रकार पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्र शासकीय मॉडल उमावि बदरवास को बदलकर शासकीय उमावि दिनारा में अब परीक्षार्थियों की परीक्षा होगी।
जिले में 40 हजार से अधिक परीक्षार्थी होंगे बोर्ड परीक्षा में शामिल
शिवपुरी, 26 फरवरी 2020/ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं मार्च में होने जा रही हैं। दसवीं की परीक्षा 3 मार्च से और 12वीं परीक्षा 2 मार्च से शुरू होंगी। हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी की परीक्षा के लिए जिले में कुल 68 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें कुल 40 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिले में कुल 43 हजार 357 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा देंगे। जिसमें हाईस्कूल में 26 हजार 902 और हायर सेकेंडरी में 16455 परीक्षार्थी हैं। इनमें से हाईस्कूल के 23606 नियमित और 3296 स्वाध्यायी परीक्षार्थी हैं और हायर सेकेंडरी में 14921 नियमित और 1534 प्राइवेट छात्र-छात्राएं हैं।
परीक्षार्थियों के लिए निर्देश
परीक्षा केंद्र पर सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रातः 8.30 बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा परीक्षा कक्ष में प्रातः 8.45 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट के पहले छात्रों को उत्तर पुस्तिका एवं 5 मिनट पहले प्रश्नपत्र दिए जाएंगे।
परीक्षार्थियों को पेपरपैड ले जाने की अनुमति नहीं होगी। केवल ऐसे परीक्षा केंद्रों पर जहां फर्नीचर उपलब्ध नहीं है वहां परीक्षार्थी पेपरपैड ले जा सकते हैं। जिस पर कुछ भी लिखा हुआ नहीं होना चाहिए। परीक्षार्थियों को मोबाइल फोन, केलकुलेटर आदि की अनुमति नहीं होगी।

कोई टिप्पणी नहीं