तेज रफ्तार अनियंत्रित यात्री बस पलटी, 20 यात्री घायल, 4 की हालत गंभीर
तेज रफ्तार अनियंत्रित यात्री बस पलटी, 20 यात्री घायल, 4 की हालत गंभीर
शिवपुरी जिले के बैराड़ में सूरी पुल पास हुआ हादसा
शिवपुरी ब्यूरो- शिवपुरी से मुरैना जा रही थी बस
पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
बैराड़ नगर के सूरी पुल के पास रविवार की सुबह एक तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में करीब 20 यात्री घायल हो गए हैं। इनमें से चार की हालत गंभीर है। सभी घायलों को बैराड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेंं भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हादसा पोहरी -मोहना रोड़ पर बैराड़ से 2 किमी दूर सूरी के पूल के पास हुआ है।
यात्री बस रविवार को शिवपुरी से मुरैना जा रही थी। इस दौरान सुबह करीब 12:00 बजे जैसे ही बस बैराड़ से चल कर सूरी पुल के पास पहुंची तभी बस के ड्राइवर का बस पर से नियंत्रण नहीं रहा और ड्राइवर चलती बस से कूद कर भाग गया जिस कारण अनियंत्रित होकर यात्री बस सड़क किनारे खंती में गिर कर पलट गई। हादसे में बस में सवार 20 लोग घायल हो गए। सुबह-सुबह हादसा हाेते देख स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
ग्रामीणों ने बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस के साथ मिलकर घायलों को इलाज के लिए बैराड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वहां पर चार घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद शिवपुरी रेफर कर दिया। हादसे की सूचना मिलने पर पोहरी एसडीएम पल्लवी वैध ने अस्पताल पहुंच कर घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था की फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने की बात कर रही है। घायलों से बयान लिया जा रहा हैं। हादसे के असल वजह सामने नहीं आई है।
हादसे में ये यात्री हुए घायल
इसरत खांन,(32)पिंकी शिवहरे (30)वंदना रावत (28) अशोक रावत (7) राजकुमार रावत (30) राजू( 24)दामोदर (45) ज्योति (27)प्रहलाद जाटव(45) माया बंजारा (36)गुलाटी जाटव (45) लट्टू जाटव(55)मुस्कान शर्मा (12)मनोज गिरी (32)
शिवपुरी जिले के बैराड़ में सूरी पुल पास हुआ हादसा
शिवपुरी ब्यूरो- शिवपुरी से मुरैना जा रही थी बस
पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
बैराड़ नगर के सूरी पुल के पास रविवार की सुबह एक तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में करीब 20 यात्री घायल हो गए हैं। इनमें से चार की हालत गंभीर है। सभी घायलों को बैराड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेंं भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हादसा पोहरी -मोहना रोड़ पर बैराड़ से 2 किमी दूर सूरी के पूल के पास हुआ है।
यात्री बस रविवार को शिवपुरी से मुरैना जा रही थी। इस दौरान सुबह करीब 12:00 बजे जैसे ही बस बैराड़ से चल कर सूरी पुल के पास पहुंची तभी बस के ड्राइवर का बस पर से नियंत्रण नहीं रहा और ड्राइवर चलती बस से कूद कर भाग गया जिस कारण अनियंत्रित होकर यात्री बस सड़क किनारे खंती में गिर कर पलट गई। हादसे में बस में सवार 20 लोग घायल हो गए। सुबह-सुबह हादसा हाेते देख स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
ग्रामीणों ने बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस के साथ मिलकर घायलों को इलाज के लिए बैराड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वहां पर चार घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद शिवपुरी रेफर कर दिया। हादसे की सूचना मिलने पर पोहरी एसडीएम पल्लवी वैध ने अस्पताल पहुंच कर घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था की फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने की बात कर रही है। घायलों से बयान लिया जा रहा हैं। हादसे के असल वजह सामने नहीं आई है।
हादसे में ये यात्री हुए घायल
इसरत खांन,(32)पिंकी शिवहरे (30)वंदना रावत (28) अशोक रावत (7) राजकुमार रावत (30) राजू( 24)दामोदर (45) ज्योति (27)प्रहलाद जाटव(45) माया बंजारा (36)गुलाटी जाटव (45) लट्टू जाटव(55)मुस्कान शर्मा (12)मनोज गिरी (32)

कोई टिप्पणी नहीं