Breaking News

22 मार्च को करें (जनता कर्फ्यू) का पालन- पीएम नरेंद्र मोदी

22 मार्च को करें (जनता कर्फ्यू) का पालन- पीएम नरेंद्र मोदी


नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस-कोविड 19 से निपटने के लिए उठाए गए कदमों और सरकार की तैयारियों को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित किया। देश में अब तक कोविड-19 के 173 मामले सामने आ चुके है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देशवासियों को दिए अपने 30 मिनट के संबोधन में कोरोना को लेकर सतर्क रहने को कहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपील की है कि देशवासी 22 मार्च को (जनता कर्फ्यू) का पालन करें। हमें इससे लड़ने के लिए संयम और संकल्प की जरूरत है। इस तरह की वैश्विक महामारी में एक ही नारा काम करता है हम स्वस्थ तो जगत स्वस्थ। हम स्वस्थ रहेंगे तो हम दूसरे को भी स्वस्थ रख सकेंगे।
रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल जाने से बचे
पीएम मोदी ने कहा कि हमें यह भी ध्यान रखना चाहिए कि हमारे अस्पतालों पर दबाव बढ़ना नहीं चाहिए इसलिए मेरा सभी देशवासियों से आग्रह है कि रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल जाने की जो हमारी आदत है उससे बचना चाहिए। आपको बहुत जरूरी लग रहा हो तो अपनी पहचान वाले डॉक्टरों से फोन पर सलाह ले लें। अगर आपने इलेक्टिव सर्जरी जो बहुत आवश्यक ना हो यदि उसकी कोई डेट ले रखी है तो उसे आगे बढ़वा दें।
भारत पूरी शक्ति के साथ आगे बढ़े यहीं शुभकामना
पिछले दो महीनों में 130 करोड़ भारतीयों ने, देश के हर नागरिक ने, देश के सामने आए इस संकट को अपना संकट माना है, भारत के लिए, समाज के लिए उससे जो बन पड़ा है उसने किया है। मुझे भरोसा है कि आने वाले समय में भी आप अपने कर्तव्यों का, अपने दायित्वों का इसी तरह निर्वहन करते रहेंगे। हां मैं मानता हूं कि ऐसे समय में कुछ कठिनाइयां भी आती है, आशंकाओं और अफवाहों का वातावरण भी पैदा होता है। कुछ दिन में नवरात्रि का पर्व आ रहा है ये शक्ति उपासना का पर्व है। भारत पूरी शक्ति के साथ आगे बढ़े यहीं शुभकामना है।

कोई टिप्पणी नहीं