पिछोर के आबकारी उप निरीक्षक ने शराब बना रहे कंजर डेरो पर की कार्यवाही
पिछोर के आबकारी उप निरीक्षक ने शराब बना रहे कंजर डेरो पर की कार्यवाही
अवैध शराब भंडारण कर्ताओ पर मार्च पखवाड़े में दूसरी बड़ी कार्यवाही
पिछोर- जिले मे कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी. के निर्देशन पर शराब माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही करने के क्रम में आबकारी विभाग द्वारा विशेष दल का गठन किया गया है।जिला आबकारी अधिकारी के.एस. मैकाले के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन, संग्रहण के विरूद्ध कार्यवाही के दौरान 14 मार्च कोअनिरूद्ध खानवलकर आबकारी उप निरीक्षक वृत्त पिछोर द्वारा लगातार अवैध शराब भंडारण करताओ पर कार्यवाही लगातार की जा रही है इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए अनिरुद्ध खानविलकर ने खनियाधाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गूडर गोमुख तिराहे पर कंजर डेरे से समक्ष गवाहन कुल 270 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 2 ड्रमों को बरामद कर म0प्र0 आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की धारा 34(2) के अंतर्गत 01 प्रकरण पंजीबद्ध कर विनीता पत्नी रानू कंजर, शिमला पत्नी गुलाब कंजर, सोना पत्नी महेश कंजर, अनीशा पत्नी बल्लू कंजर एवं लक्ष्मी पत्नी अभिषेक कंजर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
जप्तशुदा सामग्री का अनुमानित मूल्य 50000 आंकी गई है।
उपरोक्त कार्यवाही मे आबकारी उप निरीक्षक वृत्त प्रभारी अनिरूद्ध खानवलकर व आबकारी मुख्य आरक्षक एवं आरक्षकगण का सराहनीय सहयोग रहा
अवैध शराब भंडारण कर्ताओ पर मार्च पखवाड़े में दूसरी बड़ी कार्यवाही
पिछोर- जिले मे कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी. के निर्देशन पर शराब माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही करने के क्रम में आबकारी विभाग द्वारा विशेष दल का गठन किया गया है।जिला आबकारी अधिकारी के.एस. मैकाले के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन, संग्रहण के विरूद्ध कार्यवाही के दौरान 14 मार्च कोअनिरूद्ध खानवलकर आबकारी उप निरीक्षक वृत्त पिछोर द्वारा लगातार अवैध शराब भंडारण करताओ पर कार्यवाही लगातार की जा रही है इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए अनिरुद्ध खानविलकर ने खनियाधाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गूडर गोमुख तिराहे पर कंजर डेरे से समक्ष गवाहन कुल 270 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 2 ड्रमों को बरामद कर म0प्र0 आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की धारा 34(2) के अंतर्गत 01 प्रकरण पंजीबद्ध कर विनीता पत्नी रानू कंजर, शिमला पत्नी गुलाब कंजर, सोना पत्नी महेश कंजर, अनीशा पत्नी बल्लू कंजर एवं लक्ष्मी पत्नी अभिषेक कंजर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
जप्तशुदा सामग्री का अनुमानित मूल्य 50000 आंकी गई है।
उपरोक्त कार्यवाही मे आबकारी उप निरीक्षक वृत्त प्रभारी अनिरूद्ध खानवलकर व आबकारी मुख्य आरक्षक एवं आरक्षकगण का सराहनीय सहयोग रहा

कोई टिप्पणी नहीं