Breaking News

शिवपुरी में स्वास्थ्य विभाग की अनूठी पहल

शिवपुरी में स्वास्थ्य विभाग की अनूठी पहल 



अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

शिवपुरी, 08 मार्च 2020/ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनूठी पहल करते हुए शासकीय महिला कर्मचारियों के लिए महिला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 63 महिला स्वास्थ्य कर्मियों का परीक्षण  किया गया।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश में महिला स्वास्थ्य माह का आयोजन किए जाने के निर्देश जारी किए गए। जिसमें समस्त सरकारी विभागों में कार्यरत महिला अधिकारी एवं कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण करके उपचार प्रदान किया जाना है। इसी क्रम में महामंत्री हरवीर सिंह रघुवंशी के मुख्यआतिथ्य तथा जिलाध्यक्ष श्रीमती उषा भार्गव की अध्यक्षता में महिला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आज 8 मार्च को जिला चिकित्सालय में किया गया।
शिविर का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर धूप दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एन.एस.चैहान ने शिविर आयोजन का महत्व बताते हुए स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। इसके उपरांत  महामंत्री श्री रघुवंशी ने महिला स्वास्थ्य कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग में काम करने वाले महिला स्वास्थ्य कर्मियों को नमन करता हूं जो दिन रात रोगियों के स्वास्थ्य के प्रति सेवारत रहते हैं। स्वास्थ्य कर्मचारियों के कारण कई लोगों के जीवन की रक्षा होती है। इस अवसर पर श्री रघुवंशी ने जिले में बढ़ती स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर भी मध्य प्रदेश सरकार के प्रयास और स्वास्थ विभाग के अधिकारियों की जमकर तारीफ की। कार्यक्रम में उपस्थित जिलाध्यक्ष श्रीमती उषा भार्गव ने महिलाओं से निडर होकर आगे बढ़ने का आव्हान किया।
  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए.एल.शर्मा ने कहा कि यह भारतवर्ष है जिसमें सदैव नारी शक्ति की आराधना होती आई है शास्त्रों में कहा गया है जहां नारी की पूजन होता है वहां देवताओं का वास होता है देवभूमि भारत ही है जिसमें जननी और जन्मभूमि को स्वर्ग से भी महान बताया गया है। डॉ शर्मा ने महिला सशक्तिकरण के अनेक उदाहरण प्रस्तुत कर उपस्थित महिला स्वास्थ्य कर्मियों से श्रेष्ठ कार्य करने का आह्वान किया।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित शिविर में स्वास्थ्य विभाग के महिला स्वास्थ्य कर्मियों के 63 पंजीयन हुए। जिसमें 30 मरीज एनीमिया, 2 मरीज सीवर एनीमिया, 4 मरीज हाइपरटेंशन, 8 मरीज एसटीआई, 3 मरीज यूटीआई एवं अन्य 14 मरीज विभिन्न समस्याओं से ग्रस्त पाए गए।
शिविर में मुख्य रूप से सिविल सर्जन डॉ.एम.एल.अग्रवाल, आरएमओ डॉ. राजकुमार  विशेश्वर, डीपीएम डॉ शीतल व्यास, डॉ.मोना गुप्ता, डॉ. वर्मा, डीपीएचएनओ श्रीमती शोभना डिप्टी एमईआईओ श्रीमती विजयलक्ष्मी, डीसीएम आनंद माथुर, आरबीएसके कोऑर्डिनेटर श्री अखिलेश शर्मा, एलडीसी फॉर एमआईएस श्रीमती सुषमा जैन सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं आशा कार्यकर्ता एएनएम उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं