Breaking News

युवा पत्रकार राजू यादव(ग्वाल) बने चौथी बार मध्य-प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के शिवपुरी जिलाध्यक्ष


युवा पत्रकार राजू यादव(ग्वाल) बने चौथी बार मध्य-प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के शिवपुरी जिलाध्यक्ष 


शिवपुरी ब्यूरो:- पत्रकारहितो में कार्यरत संगठन मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला शिवपुरी की आवश्यक बैठक स्थानीय तोमर होटल सतनवाड़ा पर संगठन के प्रदेशाध्यक्ष श्री शलभ भदौरिया, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष उपेंद्र गौतम, प्रदेश उपाध्यक्ष मेहताब सिंह तोमर व संभागीय अध्यक्ष प्रदीप मांढरे के निर्देशन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष मेहताब सिंह तोमर ने की जिन्होंने संगठन के सभी सदस्यों को मौजूदगी में सर्वानुमति से एक बार पुनः चौथी बार जिलाध्यक्ष राजू यादव (ग्वाल) के नाम की घोषणा की। इसके पूर्व राजू यादव के जिलाध्यक्ष नाम का प्रस्ताव जिला महासचिव नेपाल बघेल, रशीद खान व मणिकांत शर्मा ने किया जिस पर उपस्थितजन सदस्यों राम यादव, लक्ष्येन्द्र शर्मा, हेमन्त शर्मा(बॉबी), अनिल सिंह, राजा यादव, राजू गुर्जर ने भी सहमति व्यक्त की और बैठक में मौजूद प्रदेश उपाध्यक्ष मेहताब सिंह तोमर द्वारा राजू यादव(ग्वाल) को पुनः चौथी बार जिलाध्यक्ष के रूप में निर्वाचित करने की घोषणा की। जिस पर सभी साथियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया और मिष्ठान खिलाया। इस अवसर पर श्री यादव(ग्वाल) ने संगठन के प्रति आभार व्यक्त किया और सभी पत्रकारसाथियो के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की बात कही साथ ही संगठन के नियम निर्देशो के अनुसार संगठन को संचालित करने का विश्वास दिलाया। शिवपुरी जिले के समस्त पत्रकारसाथियो ने राजू यादव(ग्वाल) के जिलाध्यक्ष मनोनीत होने पर बधाई व शुभकामनाएं दी है।

कोई टिप्पणी नहीं