आबकारी विभाग पिछोर की शराब माफियाओं पर बड़ी कार्यवाही, तीन लाख की सामग्री जब्त
आबकारी विभाग पिछोर की शराब माफियाओं पर बड़ी कार्यवाही, तीन लाख की सामग्री जब्त

बड़ी मात्रा में लॅहान को मौके पर ही किया नष्ट
आबकारी उप निरीक्षक वृत्त प्रभारी अनिरूद्ध खानवलकर एवं उनकी टीम की रहीं सराहनीय कार्यवाही
शिवपुरी ब्यूरो । जिले में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी. के निर्देशन पर शराब माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिये आबकारी विभाग द्वारा विशेष दल का गठन किया गया है। जिला आबकारी अधिकारी के.एस. मैकाले के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन, संग्रहण के विरूद्ध कार्यवाही के दौरान शनिवार को अनिरूद्ध खानवलकर आबकारी उप निरीक्षक वृत्त पिछोर द्वारा मायापुर क्षेत्रांतर्गत समक्ष गवाहन कुल 145 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 17 ड्रमों मे लगभग 5000 लीटर गुड लहॉन, 01 बड़ी मशीन, 07 एल्यूमीनियम की डेक्ची एवं एक परात बरामद कर की। आरोपियों के विरूद्ध मप्र आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की धारा 34(1)ए, 34(1)एफ के अंतर्गत कुल 05 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। लहॉन को मौके पर नष्ट किया गया। जप्तशुदा सामग्री का अनुमानित मूल्य करीब तीन लाख रुपए आंकी गई है। उपरोक्त कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक वृत्त प्रभारी अनिरूद्ध खानवलकर, रामप्रताप शर्मा, विनीत कुमार शर्मा व आबकारी मुख्य आरक्षक एवं आरक्षकगण का सराहनीय सहयोग रहा।

बड़ी मात्रा में लॅहान को मौके पर ही किया नष्ट
आबकारी उप निरीक्षक वृत्त प्रभारी अनिरूद्ध खानवलकर एवं उनकी टीम की रहीं सराहनीय कार्यवाही
शिवपुरी ब्यूरो । जिले में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी. के निर्देशन पर शराब माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिये आबकारी विभाग द्वारा विशेष दल का गठन किया गया है। जिला आबकारी अधिकारी के.एस. मैकाले के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन, संग्रहण के विरूद्ध कार्यवाही के दौरान शनिवार को अनिरूद्ध खानवलकर आबकारी उप निरीक्षक वृत्त पिछोर द्वारा मायापुर क्षेत्रांतर्गत समक्ष गवाहन कुल 145 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 17 ड्रमों मे लगभग 5000 लीटर गुड लहॉन, 01 बड़ी मशीन, 07 एल्यूमीनियम की डेक्ची एवं एक परात बरामद कर की। आरोपियों के विरूद्ध मप्र आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की धारा 34(1)ए, 34(1)एफ के अंतर्गत कुल 05 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। लहॉन को मौके पर नष्ट किया गया। जप्तशुदा सामग्री का अनुमानित मूल्य करीब तीन लाख रुपए आंकी गई है। उपरोक्त कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक वृत्त प्रभारी अनिरूद्ध खानवलकर, रामप्रताप शर्मा, विनीत कुमार शर्मा व आबकारी मुख्य आरक्षक एवं आरक्षकगण का सराहनीय सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं