Breaking News

शिवपुरी जिले में आज भी रहेगा लाॅक डाउन निर्धारित अवधि में मिलती रहेगी आवश्यक वस्तुएं

शिवपुरी जिले में आज भी रहेगा लाॅक डाउन
निर्धारित अवधि में मिलती रहेगी आवश्यक वस्तुएं


शिवपुरी, 23 मार्च 2020/ जन सामान्य के हित एवं कोरोना वायरस के संक्रमण से जानमाल को सुरक्षित रखने की दृष्टि से जिले की समस्त अशासकीय संस्थाएं 24 मार्च रात्रि 09 बजे तक के लिए पूर्णतः बंद रहेंगी। इस दौरान दैनिक जीवन की आवश्यक वस्तुऐं जैसे दवा, दूध, फल, स्वास्थ्य सेवाएं, विद्युत, पेयजल, मोबाईल, लैंडलाईन दूरभाष, साफ-सफाई आदि आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत खुले रहेंगे। सब्जी मण्डी प्रातः 07 बजे से प्रातः 11 बजे तक के लिए खुली रहेंगी एवं सब्जी क्रय करते समय एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को 06 फिट की दूरी रखना अनिवार्य होगा। समय-सीमा उपरांत पुलिस का सायरन, बस सेवाओं, सवारी वाहनों के संचालन को भी प्रतिबंधित किया गया है तथा अंतरजिला में भी बसों का परिसंचालन बंद रहेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं