Breaking News

शिवपुरी में सिंधिया समर्थक कार्यकर्ताओं ने कहा कि मध्य-प्रदेश में सत्य की विजय हुई

शिवपुरी में सिंधिया समर्थक कार्यकर्ताओं ने कहा कि मध्य-प्रदेश में सत्य की विजय हुई 




पूर्व केन्द्रीय मंत्री सिंधिया के जनसंपर्क कार्यालय पर आतिशबाजी चलाकर वितरित की मिठाईयां   

शिवपुरी ब्यूरो। शिवपुरी जिला मुख्यालय पर स्थित प्रदेश में विराजमान कांग्रेस की सरकार की विदाई तय होने पर सिंधिया समर्थकों में खुशी की लहर देखी गई। इस अवसर पर कालीमाई मन्दिर झांसी रोड स्थित सिंधिया जनसम्पर्क कार्यालय शिवपुरी पर आतिशवाजी चलाकर उपस्थित सैंकड़ों सिंधिया समर्थकों में मिठाई वितरित की गई।
प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ  के इस्तीफा देते ही सरकार गिर जाने पर जमकर आतिशबाजी चलाकर मिठाईयां बांटी वहीं जश्न मनाकर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर खुशी का इजहार करने वालों में बैजनाथ सिंह यादव, मुन्नालाल कुशवाह, योगेन्द्र यादव, हरवीर सिंह, श्रीमती ऊषा भार्गव, राकेश आमोल, मुकेश जैन, कार्यालय प्रभारी प्रहलाद यादव, गजेन्द्र यादव, रामकुमार यादव, छत्रपाल सिंह, महेश, शैलेन्द्र टेडिय़ा, विजय शर्मा सहित जिले भर में भी सिंधिया समर्थकों ने कोलारस, बदरवास, पोहरी, बैराड़, करैरा व नरवर में भी खुशी का इजहार किया। वहीं बैराड़ के कार्यकर्ताओं ने रामपाल रावत, जगदीश गोबरा, माताचरण शर्मा, बंटी धाकड़, पवन गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की। इस अवसर पर कार्र्यकर्ताओं ने कहा कि यह जनता का विश्वास हैं और सत्य की विजय हैं। कोलारस  कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थको ने भी कोलारस में अपने अपने निवास पर जमकर आतिशबाजी चलाई और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया कोलारस में बस स्टैंड के पास निवासरत सिंधिया फैंस क्लब के जिला अध्यक्ष पवन शिवहरे ने सभी को मिठाई खिलाई और जमकर आतिशबाजी चलाई होटल फूलराज के सामने स्थित गोड मेडिकल स्टोर पर युवा नेता रुद्रांश गोड गोलू ने जमकर आतिशबाजी चलाई और सभी को मिठाई खिलाकर कांग्रेस की सरकार गिरने पर बधाई दी और खुशियां मनाई।

कोई टिप्पणी नहीं