Breaking News

कन्या पूजन कर उपहार स्वरूप भेंट किए मास्क

कन्या पूजन कर उपहार स्वरूप भेंट किए मास्क



पंचायत सचिव,समाजसेवी कमल शर्मा का सराहनीय कार्य 

शिवपुरी ब्यूरो । कोरोना जैसी महामारी के कारण पूरे जिले में नवरात्रि महोत्सव की भले ही पूजा अर्चना मंदिरों में सिर्फ पुजारियों द्वारा ही की गई हो लेकिन घरों पर भक्तिभाव के साथ माता रानी की भक्तों ने विशेष पूजा अर्चना की गई। इसी कड़ी को ध्यान में रखते हुए आज माता रानी अष्टमी पूजा के असर पर भक्तगणों द्वारा घरों पूजा पाठ के बाद कन्या पूजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माता रानी के भक्त कमल शर्मा द्वारा कन्याओं के पैर पूजन के साथ उन्हें स्वरूचि भोजन कराया साथ ही उपहार के रूप में उन्हें इस कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए मास्क भेंट कर उनके चरण स्पर्श किए। साथ ही उनसे नौनिहाल बेटियों से आग्रह किया आप घर पर ही रहें और बार-बार अपने हाथों को सेनेटाईजर से साफ करें इसकी भी समझाईज दी गई।  

कोई टिप्पणी नहीं