स्टूडेंट के रुझान के अनुसार काम किया जाए
स्टूडेंट के रुझान के अनुसार काम किया जाए
स्कूल एवं कोचिंग संचालक इसमें भागीदारी करें- मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया
शिवपुरी ब्यूरो- जिले में पॉलिटेक्निक कॉलेज, आईटीआई, मेडिकल कॉलेज एवं शिवपुरी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग कॉलेज की सुविधा दी जा रही है। शिवपुरी के बच्चों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं ताकि उन्हें बाहर जाकर परेशान ना होना पड़े लेकिन हमें इस क्षेत्र में और बेहतर करने की जरूरत है, क्योंकि बेहतर अवसंरचना तैयार होने के साथ ही अच्छी शिक्षा और कौशल विकास से ही युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है ताकि वे आगे जाकर रोजगार प्राप्त कर सकें। यह बात प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण तकनीकी शिक्षा मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने स्कूल एवं कोचिंग संचालकों से कहीं।
उन्होंने कहा है कि स्कूल एवं कोचिंग संचालक इसमें भागीदारी करें ताकि बच्चों के रुझान के अनुसार काम किया जा सके। उन्होंने सभी से कहा है कि इसका डाटा उपलब्ध कराएं ताकि इस क्षेत्र में अच्छा काम किया जा सके। उन्होंने इस संबंध में सभी से सुझाव भी मांगे। उन्होंने कहा है कि विभिन्न संस्थानों एवं स्कूल कोचिंग के बीच कम्युनिकेशन विकसित किया जाए। स्कूल में बच्चों को जागरूक कर विभिन्न कोर्स की जानकारी दी जाए जिससे कि बच्चे अपनी रूचि के अनुसार अपने आगे की पढ़ाई के लिए कोर्स का चयन कर सके।

कोई टिप्पणी नहीं