Breaking News

शिवपुरी पुलिस ने गुम हुई तीन नावालिग बालिकाओं को किया दस्तयाव

शिवपुरी पुलिस ने गुम हुई तीन नावालिग बालिकाओं को किया दस्तयाव



शिवपुरी ब्यूरो- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार गुम बालक बालिकाओं की दस्तयाबी के लिये चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल एवं अति. पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी करैरा निरी. अरविंद भदौरिया द्वारा कार्यवाही करते हुये एक नाबालिग गुम बालिका को दस्तयाव किया है, उक्त नाबालिग बालिका थाना करैरा के अपराध क्रमांक 705/20 में गुमशुदा थी। इसी क्रम में थाना प्रभारी अमोला उनि रविंद्र सिंह सिकरवार द्वारा थाने के अपराध क्रमांक  12/21 में गुमशुदा को दस्तयाब किया गया, इसी क्रम में थाना प्रभारी रन्नौद उनि. अनिल रघुवंशी द्वारा कार्यवाही करते हुये एक नाबालिग गुम बालिका को आंध्रप्रदेश से दस्तयाव किया है, उक्त नाबालिग बालिका थाना रन्नौद के अपराध क्रमांक 240/19 में गुमशुदा थी।

कोई टिप्पणी नहीं