Breaking News

आईटीआई शिवपुरी में प्लेसमेंट ड्राइव 23 फरवरी को

आईटीआई शिवपुरी में प्लेसमेंट ड्राइव 23 फरवरी को



शिवपुरी, 18 फरवरी 2021/ सुजुकी मोटर्स गुजरात प्रा. लिमिटेड कंपनी द्वारा शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) शिवपुरी में 23 फरवरी को प्रातः 9 बजे से प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 18 से 23 वर्ष तक के आवेदक भाग ले सकते हैं।

शा.औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य ने बताया कि निर्धारित योग्यता में दसवीं कक्षा में 50 प्रतिशत अंक एवं आईटीआई 60 प्रतिशत अंक के साथ (वर्ष 2016 से 2019 तक के पास एवं 2020 परीक्षा में सम्मिलित) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। ट्रेड में फिटर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, टर्नर, मशीनिष्ट, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, टूल एण्ड डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ओपेरटर, सीओई (ऑटोमोबाइल), ट्रेक्टर मैकेनिक और पेंटर आदि के छात्र-छात्रायें भाग ले सकते हैं। प्रारम्भिक वेतनमान 19400 रूपये रहेगा। आवेदन के लिये दसवीं, वारहवीं एवं आईटीआई की अंकसूची एवं पहचान पत्र आदि की तीन-तीन छायाप्रतियां एवं तीन पासपोर्ट साइज फोटो साथ में लाना अनिवार्य है।

कोई टिप्पणी नहीं