पुलिस ने गौवंश से भरी दो मेटाडोर पकडी, 4 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने गौवंश से भरी दो मेटाडोर पकडी, 4 आरोपी गिरफ्तार
पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज, गौवंश को गौशाला पहुंचाया
बैराड़। शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग अंतर्गत बैराड़ पुलिस ने मंगलवार की देर रात चेंकिग के दौरान पोहरी मोहना रोड़ पर बस स्टैंड चौराहे के पास से गौवंश से भरे दो मिनी ट्रक मेटाडोर को पकड लिया। जब इनकी तलाशी ली गई तो इनमें आधा दर्जन से अधिक बैल क्रूरता पूर्वक भरे हुए थे। पुलिस ने गौ वंश को ले जा रहे चार आरोपियों को मौके पर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पकडे गए गौ वंश को बैराड़ की नारायण पुरा गौशाला भिजवाया है। बैराड़ थाना प्रभारी सतीश सिंह चौहान ने बताया कि मंगलवार की शाम उन्हें मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि विजयपुर मगरदा थाना की ओर से दो मेटाडोर में जानवरों को भरकर कुछ लोग काटने के लिए पचोर जिला राजगढ़ ले जा रहे हैं। सूचना पर थाना पुलिस ने पोहरी मोहना रोड़ पर वाहनों की चेकिंग अभियान शुरु कर दी। इसी दौरान विजयपुर मगरदा थाना की ओर से दो मेटाडोर दिखाई दिये जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया। तो ड्राइवर तेजी से मेटाडोर को भागाने लगे पुलिस ने घेराबंदी कर बलपूर्वक दोनों वाहनों को पकड लिया तलाशी लेने पर आधा दर्जन से अधिक गोवंश बरामद हुआ। इसी बीच दोनों मेटाडोर में सवार चार लोगों ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया पकडे गए आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं