Breaking News

शिवपुरी में एक दौड़ पुलवामा शहीदों के नाम, 42 किलोमीटर की दौड़ आज

शिवपुरी में एक दौड़ पुलवामा शहीदों के नाम, 42 किलोमीटर की दौड़ आज 




शिवपुरी । एक दौड़ पुलवामा शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन आज सुबह 6:00 बजे वीर तात्या टोपे समाधि स्मारक से प्रारंभ होकर 42 किलोमीटर की लंबी दौड़ आयोजित की जा रही है इस दौड़ के मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के आईजी श्री एम.सी.पवार एवं जेलर बी.एस. मौर्य, प्रदीप वाजपेयी,समाजसेवी यशपाल रावत, भूपेंद्र रावत, प्रदीप रावत एवं बलवीर रावत उपस्थित रहेंगे सभी आयोजकों एवं फास्ट्रेक एकेडमी के द्वारा 42 पुलवामा शहीदों के लिए 42 किलोमीटर की दौड़ का आयोजन रखा गया है इस दौड़ का समापन एवं शहीदों को श्रद्धांजलि का आयोजन शहीद तात्या टोपे स्मारक पर दोपहर 12 बजे किया जाएगा ।

कोई टिप्पणी नहीं