समेकित छात्रवृत्ति योजना, जिले के 69 हजार विद्यार्थी हुए लाभाविंत
समेकित छात्रवृत्ति योजना, जिले के 69 हजार विद्यार्थी हुए लाभाविंत
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले के छात्र-छात्राओं से की चर्चा
शिवपुरी, 26 फरवरी 2021/ समेकित छात्रवृत्ति योजना के तहत कक्षा 9वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के 14.53 लाख विद्यार्थियों के बैंक खातों में 344 करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप सिंगल क्लिक के माध्यम से ट्रांसफर की। जिसमें शिवपुरी जिले में 69 हजार 931 छात्र छात्राएं लाभान्वित हुए हैं। इन छात्र-छात्राओं को कुल 8 करोड़ 74 हजार 570 रुपए की स्कॉलरशिप प्रदान की गई है।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सभी जिलों में किया गया। जिसे छात्र-छात्राओं द्वारा देखा गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम एनआईसी कक्ष में रखा गया। जिसमे जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और प्रभारी कलेक्टर एचपी वर्मा जिला शिक्षा अधिकारी दीपक पांडे सहित स्कूल के प्राचार्य एवं छात्र-छात्रा उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले के तीन होनहार छात्र छात्राओं से चर्चा की। उन्होंने उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 में पढ़ने वाले 12 वीं कक्षा के छात्र आकाश शिवहरे, जिन्होंने प्रदेश की प्रावीण्य सूची में कक्षा दसवीं में आठवां स्थान प्राप्त किया है। उत्कृष्ट विद्यालय की 11वीं कक्षा की छात्रा मुस्कान कुशवाह और कक्षा 11 वी में पढ़ने वाले शिक्षा भारती उमावि के छात्र प्रियांशु जाटव से भी बात की जिन्होंने कक्षा दसवीं में 98.5 प्रतिशत के साथ मध्य प्रदेश मेरिट में दसवां स्थान हासिल किया है। उनके कैरियर और आगे की तैयारी के संबंध में पूछा और शुभकामनाएं दी। छात्र-छात्राओं ने भी स्कॉलरशिप मिलने पर आभार व्यक्त किया और कहा कि इसका उपयोग हम आगे की पढ़ाई में कर सकेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं