Breaking News

ब्लास्टर टीम को हटाकर केकेआर रही विजेता

ब्लास्टर टीम को हटाकर केकेआर रही विजेता

रितूराज धाकड़ बने मैन ऑफ द मैच विजेता

पुलबामा शहीदों की स्मृति में चल रहा है क्रिकेट टूर्नामेंट 




शिवपुरी ब्यूरो। पुलबामा शहीदों की स्मृति में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में बीते रोज केके और ब्लास्टर टीम के बीच टूर्नामेंट खेला गया जिसमें केके आर ने पहले बल्ले बाजी करते हुए 151 रन बनाए वहीं दूसरी पारी ब्लास्टर क्रिकेट टीम ने 140 रन बनाकर सिमट गई। इस रोमांचक मुकाबले में के.के.आर टीम जीत अपनी झोली में ले ली। बीते रोज टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि सूबेदार गायत्री इटौरिया एवं अध्यक्षता मोहित अग्रवाल द्वारा की गई। 

इस टूर्नामेंट का मैन ऑफ द मैच रितू राज धाकड़ को शानदार बल्लेबाजी करने पर दिया गया क्योंकि उन्होंने अपनेे शानदार प्रदर्शन करते हुए 52 बनाए। क्रिकेट टूर्नामेंट का अंतिम मुकाबला 14 फरवरी को पोलोग्राउण्ड में खेला जाएगा। जिसका प्रथम पुरूस्कार मोहित अग्रवाल की ओर से 21 हजार रूपए का पुरूस्कार दिया जाएगा वहीं द्वितीय पुरूस्कार 11 हजार रूपए का शिवा पाराशर के द्वारा दिया जाएगा। उक्त टूर्नामेंट का संचालन गिरीश मिश्रा मामा एवं कमल सिंह बाथम शेरा द्वारा किया जा रहा है । जिसका आयोजन युवा भाजपा नेता सागर यादव एवं उनकी सहयोगी टीम जिसमें नाजिर खांन, रवि सैन, विशाल सोनी, रितिक शर्मा, शनी धाकड़, अमित, रितूराज धाकड़, राजू शर्मा, लालू शर्मा द्वारा किया जा रहा हैं।

कोई टिप्पणी नहीं