ई-मतदाता पहचान पत्र मुद्रित किए जाने के संबंध में दिशा-निर्देशिका जारी
ई-मतदाता पहचान पत्र मुद्रित किए जाने के संबंध में दिशा-निर्देशिका जारी
शिवपुरी, 04 फरवरी 2021/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 का कार्य संपादित किया जाकर निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया गया है। आयोग द्वारा ई-मतदाता पहचान-पत्र मुद्रित किये जाने के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देशिका जारी की है। ई-ईपिक को एनव्हीएसपी पोर्टल, वोटर हेल्पलाईन मोबाइल एप एवं वोटर पोर्टल के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है।
कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि आयोग द्वारा इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये है। निर्देशानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

कोई टिप्पणी नहीं