राशन की कालाबाजारी करने वाले राशन विक्रेता के विरुद्ध प्रकरण दर्ज
राशन की कालाबाजारी करने वाले राशन विक्रेता के विरुद्ध प्रकरण दर्ज
शिवपुरी, 09 फरवरी 2021/ उचित मूल्य दुकानों पर हितग्राहियों को राशन वितरण किया जाता है। इसमें कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह द्वारा दिए गए हैं। कलेक्टर द्वारा दिए गए निर्देशानुसार प्रशासन द्वारा सख्ती से कार्यवाही की जा रही है। पोहरी में उमरीकला में कालाबाजारी करने वाले राशन विक्रेता के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कराया गया है।
पोहरी एसडीएम जे पी गुप्ता को उमरीकला राशन विक्रेता द्वारा राशन वितरण में गड़बड़ी की शिकायत मिली, जिसके पश्चात पोहरी एसडीएम ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को दुकानों का निरीक्षण कर राशन वितरण में हो रही अनियमितताओं के बारे में जांच करने के निर्देश दिए। जांच में पाया कि उमरीकला राशन विक्रेता द्वारा 6 माह में से केवल 2 माह का ही राशन वितरित किया गया है तथा केरोसिन वितरण में भी गंभीर अनियमितता पाई गई। राशन वितरण में इस प्रकार की अनियमितता को देखते हुए राशन विक्रेता के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कराया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं