पंचायत में किए गए शासकीय निर्माण कार्यों में भृष्टाचार को लेकर ग्रामीणों ने लामबंद किया
पंचायत में किए गए शासकीय निर्माण कार्यों में भृष्टाचार को लेकर ग्रामीणों ने लामबंद किया
एसडीएम और सीईओ कोटिनेस सौपकर की ऍप जांच की मांग
कार्यवाही ना होने पर दी आंदोलन की चेतावनी
कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग की ग्राम पंचायत रिजौदा में शासकीय निर्माण कार्यों में बडी मात्रा में घोलमाल व भृष्टाचार होने पर पंचायत के ग्रामीण लामबंद होकर शासन प्रशासन से जांच की मांग को उठाते हुये एसडीएम व जनपद सीईओ को ज्ञापन देने पहुंचे। जहां उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से ग्राम पंचायत रिजौदा में किये गये शासकीय निर्माण कार्यों की गुणवत्ता एवं कार्यो में हुये भृष्टाचार की तुरंत जांच कराने की मांग करते हुये दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की। ग्रामीणों की मांग पर कोलारस एसडीएम एवं जनपद पंचायत सीईओ ने मामले केा गंभीरता से लेते हुये शीघ्र जांच कराने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला ग्राम पंचायत रिजोदा का है। जहां के दर्जनों ग्रामीणों ने आज एसडीएम गणेश जयसवाल और जनपद सीईओ जयदेव शर्मा से रिजोदा पंचायत में 2018 से लेकर अब तक किए गए निर्माण कार्यों की जांच कराने को लेकर ज्ञापन सौंपा। साथ ही बिना काम कराए राशि का आहरण करने के सचिव पर आरोप भी लगाए। ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों द्वारा सूचना के अधिकार के अंतर्गत मांगी गई रिजोदा पंचायत की जानकारी ना देने की बात भी कही गई। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम गणेश जयसवाल और सीईओ जयदेव शर्मा ने जांच कर दोषी पाने पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही।
ज्ञापन में की ग्रामीणों ने खोली निर्माण कार्यों की पोल
ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि कमलूजाटव के मकान से रामचरण जाटव के मकान तक सीसी खरंजा निर्माण की राशि एक ही सीसी खरंजा पर दो बार आहरण की गई। साथ ही बताया गया कि तुलसी ढीमर के मकान से रामबावू राठौर के मकान तक सीसी खरंजा निर्माण की राशि एक ही सीसी खरंजा पर दो बार आहरण की गई। चार होदी नवीन निर्माण कार्य के एवं चार होदी मरम्मत हेतु राशि का आहरण हो चुका है परन्तु ना तो मौके पर चार होदी पूर्ण हैं और ना ही मरम्मत का कार्य कराया गया है। ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने बताया कि टीवी, इन्वर्टर, कम्प्यूटर, लाइटफिटिंग, पंखा, टेबिल आदि के नाम पर हजारों रूपये के बिल लगाये गये हैं और जिनका भुगतान भी हो चुका है। किन्तु मौके स्थिति पर कोई सामान उपलब्ध नहीं है। ज्ञापन में यह भी बताया गया कि ग्राम में सीसी खरंजा निर्माण हेतु जो मटेरियल लगाया जाता है वह गुणवत्ता में काफी कमजोर होता है जिससे एक साल के अंदर ही सीसी खरंजा खराब हो जाता है। वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम पचंायत रिजौदा में आवास योजनांतर्गत जो हितग्राही पात्रता रखता है उसे लाभ नहीं दिया जाता और रूपये लेकर अपात्र होने के बावजूद भी उसका नाम जोडकर कुटीर मंजूर करा दी जाती है। साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में 30 दिसम्बर 2020 से आज दिनांक तक की जानकारी हेतु आवेदन प्रस्तुत किया था किन्तु आज दिनांक तक ग्राम पंचायत रिजौदा के सचिव रामस्वरूप धाकड द्वारा जानकारी नहीं दी गई है। ग्रामीणों ने एकजुट होकर प्रशासन से उक्त सभी विंदुओं की जांच कर शीघ्र कार्यवाही की मांग की है।
ग्राम पंचायत रिजौदा के ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से स्वयं उपस्थित होकर पंचायत में हुये शासकीय निर्माण कार्यों में भृष्टाचारपूर्ण एवं गलत तरीके से कार्य कराये जाने संबंधी शिकायत की है। इस संबंध में शीघ्र जांचदल मौके पर भेज रहे हैं। जांच उपरांत जो भी दोषी पाया जायेगा। उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जावेगी।
गणेश जायसवाल, एसडीएम, कोलारस
हां आज बुधवार को ग्राम पंचायत रिजौदा के ग्रामीणों ने आकर लिखित व मौखिक रूप से बताया कि ग्राम पंचायत में हुये शासकीय निर्माण कार्यो में काफी गोलमाल किया गया है। पंचायत सचिव सरपंच द्वारा निर्माण कार्यों में भृष्टाचार करने की शिकायत भी की गई है। यदि एैसा है तो इस संबंध में संबंधित पंचायत को हमारी जनपद पंचायत के संंबंधित उपयंत्री से भी पूछतांछ की जायेगी। मौके पर जाकर हम संबंधित ग्राम पंचायत के कार्यों की निष्पक्ष जांच करायेंगे। शीघ्र जांच कराई जाकर जो भी दोषी पाया जावेगा। उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जावेगी।
जयदेव शर्मा, सीईओ, जनपद पंचायत कोलारस

कोई टिप्पणी नहीं