नगरीय निकायों के आम निर्वाचन हेतु मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण 09 मार्च को
नगरीय निकायों के आम निर्वाचन हेतु मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण 09 मार्च को
शिवपुरी, 07 मार्च 2021/ नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2020-21 के लिये मतदान दलों, मतगणना दलों, ई.व्ही.एम., व्ही.व्ही.पैट कमिशनिंग आदि अन्य निर्वाचन कार्यों के प्रशिक्षण देने हेतु जिले के विभिन्न अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर के रूप में नियुक्त किया गया है। नियुक्त किये गये मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण 09 मार्च को दोपहर 03 बजे से शा.पी.जी.कॉलेज शिवपुरी के नवीन विधि भवन मे आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अक्षय कुमार सिंह ने नियुक्त मास्टर ट्रेनर्स को निर्देश दिए है कि प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना सुनिश्चित करें।

कोई टिप्पणी नहीं