Breaking News

शिवपुरी जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए विशेष जन-जागरूकता अभियान शुरू

शिवपुरी जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए विशेष जन-जागरूकता अभियान शुरू

शहरी क्षेत्रों में सायरन बजाकर, दो मिनट का मौन रखकर लोगों को दिया जागरूक का संदेश 

कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जिले में भी विशेष जागरूकता अभियान शुरू हुआ । 





शिवपुरी, 23 मार्च 2021/ शासन द्वारा जारी निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अक्षय कुमार सिंह के मार्गदर्शन में शिवपुरी जिले में भी विशेष जागरूकता अभियान शुरू हुआ। शहर के माधवचैक चैराहे पर ठीक प्रातः 11 बजे दूर तक गूँजती शायरन की धुन के बीच जनप्रतिनिधिगण, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं आमजनों ने मास्क लगाकर एवं सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खड़े होकर जिलेवासियों को मास्क लगाने एवं कोविड-19 के दिशानिर्देशों का पालन करने का संदेश दिया।

इसी अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राजू बाथम, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा, प्रशासकीय अमले एवं जनप्रतिनिधियों, धार्मिक गुरूओं, पत्रकारगण, एनसीसी, एनएसएस, स्वयंसेवी संगठनों, स्व- सहायता समूह के सदस्य सहित आमजन उपस्थित थे। 

इसी कड़ी में नगर क्षेत्र के चिन्हित स्थानों में आमजनों को मास्क के उपयोग हेतु जागरूक किया गया। मास्क न लगाने वाले लोगों को मास्क लगाने की समझाइश देते हुए मास्क का वितरण किया गया। आसपास की दुकानों के सामने अधिकारियों द्वारा गोल घेरे भी बनवाये गए। दुकानदारों को सलाह दी गई कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपना कारोबार करें। साथ ही खुद भी मास्क लगाएं और ग्राहकों के भी लगवाएँ। इस दौरान मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा भी रस्सी का उपयोग करने एवं दुकानों के अंदर और बाहर लोगों को रोककर वस्तु क्रय करने हेतु गोल घेरा बनाए जाने की समझाईस दी गई।





कोई टिप्पणी नहीं