पक्षी बचाओ जीवन बचाओ के तहत लगाए सकोरे
पक्षी बचाओ जीवन बचाओ के तहत लगाए सकोरे
शिवपुरी। गर्मियों के दिनों में आसमान में उड़ने वाले बेजुबान पक्षियों की सेवा के लिए जय माई मानव सेवा समिति के द्वारा आज दिनांक 11.4.21को शिवपुरी के देहात थाने पर देहात थाना प्रभारी सुनील खेमरिया की देख रेख में पक्षियों के लिए दाने और पीने के पानी के लिए सकोरे लगाए गए साथ ही देहात थाना प्रभारी व देहात थाने के समस्त स्टाफ ने कहा कि वह भी पक्षियों की सेवा करेंगे व जय माई मानव सेवा समिति को बहुत बहुत आभार किया ।

कोई टिप्पणी नहीं