कोरोना संक्रमण को रोकने में सभी वर्गो का सहयोग लें- श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया
कोरोना संक्रमण को रोकने में सभी वर्गो का सहयोग लें- श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री ने वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से दतिया में कोरोना की समीक्षा की
क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों ने दिए सुझाव
शिवपुरी, 15 अप्रैल 2021/ खेल, युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने गुरुवार को गूगल मीट के माध्यम से दतिया जिले में कोरोना की स्थिति की समीक्षा कर कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम तथा वरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में जिले में किये जा रहे है प्रयासों की जानकारी लेते हुए कहा कि कोरोना के संक्रमण को रोकने में समाज के सभी वर्गों का सहयोग लेकर प्रभावी कदम उठायें।
नवीन कलेक्ट्रेट के एनआईसी वीडियो काॅन्फ्रेसिंग हाॅल में गुरूवार को आयोजित वर्चुअल मीटिंग में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र बुद्यौलिया, कलेक्टर श्री संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौर, अपर कलेक्टर श्री एके चाॅदिल, अनुविभागीय दण्ड़ाधिकारी दतिया श्री अशोक सिंह चैहान सहित जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सम्मानयीय सदस्यों, सामाजिक संस्थाओं, व्यापारी संगठनों आदि के प्रतिनिधियों से सुझाव भी लिए।
मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने गूगल मीट के माध्यम से कोरोना के संक्रमण को रोकने हेतु जिले में की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि हम सभी का पहला दायित्व है कि कोरोना के संक्रमण को रोकना है। इसके लिए समाज के विभिन्न वर्गो से सहयोग लेकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करना है उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी वर्गो के विचार-विमर्श के बाद लाॅक डाउन का कदम उठायें। खेल मंत्री ने जिले में कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान आम नागरिकों को मूल-सुविधाएं आसानी से प्राप्त हो इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करें। कोरोना से बचाव हेतु लोगों को जागरूक करने हेतु मास्क लगाये जाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, सैनिटाइजर का उपयोग करने और घर पर रहने की सलाह दें। श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने कोरोना के संक्रमण को रोकने हेतु मास्क, सेनेटाइजर, ऑक्सीजन, आइसोलेशन वार्ड, मैन पावर, बाहर से आने वाले मजदूरों की व्यवस्था, दवाइयों की व्यवस्था आदि की व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान टीकाकरण अभियान की भी समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि कोरोना के बचाव हेतु टीके का जो प्रथम डोज लगाया गया है उसी टीके का दूसरा डोज भी लगाया जाये और कोविड गाईड लाईन का पूर्णतः से पालन हो।
कलेक्टर श्री कुमार ने गूगल मीट के माध्यम से कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक किए जाने हेतु जन जागरण अभियान, रोको टोको अभियान, के साथ ही लोगों के बीच में सम्पर्क एवं संसर्ग को कम करने के लिए किये जा रहे कार्यो की जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न धर्मगुरुओं की बैठक आयोजित कर लोगों से घर से बाहर न निकलने की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवी संस्थाओं आदि के द्वारा 50 स्थानों पर हैल्प डैस्क की व्यवस्था का लोगों को मास्क प्रदाय किए गए । उन्होंने बताया कि व्यापारी एवं दुकानदारों को निर्देश दिए है कि ग्राहक के मास्क लगाकर आने पर ही सामग्री का विक्रय करेंगे वह स्वयं भी मास्क लगायेंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे।
जिले में 395 एक्टिव केस है। जिले में मरीजों के लिए 200 विस्तरों की व्यवस्था की गई है। 50 विस्तार और बढ़ाये जा रहे है। जिले में स्थित नर्सिग काॅलेज में 500 आईसोलेशन बैड चिन्हित कर लिए गए है जिनका आवश्यकता पढ़ने पर उपयोग किया जायेगा। पर्याप्त मैन पावर की व्यवस्था की गई है। दवाई, मास्क, सेनेटाइजर पर्याप्त मात्रा में है।
कलेक्टर श्री कुमार ने बताया कि जिले को 66 हजार कोरोना के बचाव हेतु टीके प्राप्त हुए है। टीकारण के तहत् 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को निरंतर टीके लगाये जा रहे है। टीकाकरण कार्य पर निगरानी हेतु प्रत्येक वार्ड में एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ताओ के माध्यम से टीका लगवाये जाने वालों को एक दिन पूर्व आमंत्रण पत्र प्रदाय कर उन्हें टीकारण हेतु प्रेरित किया जा रहा है। दतिया शहर में 13 हजार 600 से अधिक लोगों को टीके लगाए जा चुके है। आज भी टीकाकरण का कार्य जारी है। टीकाकरण हेतु लोगों को प्रचार रथ के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वे स्वयं एवं पुलिस अधीक्षक सुबह एवं शाम नगर के बाजारों का भ्रमण कर पीएस सिस्टम के माध्यम से लोगों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करनें, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में न जाने की अपील की जा रही है।
गूगल मीट के माध्यम से पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौर ने बताया कि गुजरात एवं महाराष्ट्र से आने वाले प्रवासी मजदूरों को सीमावर्ती राज्य उत्तरप्रदेश द्वारा जिले की सीमा पर रोके जाने की जानकारी दी। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र बुद्यौलिया ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु जिले में सभी के सहयोग से बेहतर प्रयास किये जा रहे है। व्यापारी एवं समाजसेवी श्री बलदेव राज बल्लू, श्री श्याम प्रकाश पटैरिया, श्री रमेश गंधी, श्री दीपक सचदेवा, श्री रफीक राईन, श्री राजू त्यागी, श्री जगत शर्मा, श्री भानू शर्मा आदि ने भी अपने सुझाव दिए।

कोई टिप्पणी नहीं