शिवपुरी में कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया के मार्गदर्शन में पिछले पाँच दिन से वितरित हो रही है जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री
शिवपुरी में कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया के मार्गदर्शन में पिछले पाँच दिन से वितरित हो रही है जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री
राजमाता विजयाराजे सिंधिया सेंटर फॉर डेवलपमेंट द्वारा जरूरतमंदों के लिए की जा रही हैं सेवा
शिवपुरी ब्यूरो। कै.अम्मा महाराज विजया राजे सिंधिया के सपने को सकार करते हुए, राजमाता विजयाराजे सिंधिया सेंटर फॉर डेवलपमेंट द्वारा पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोरोना काल में जरूरतमंदों को खाद्यन्न सामग्री घर-घर प्रदाय की जा रही हैं। इस कार्य बीड़ा शिवपुरी विधायक एवं प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने उठाते हुए लगातार सेवा कार्य में लगी हुई हैं। चाहे कोरोना संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन सुविधा उपलब्ध कराने का कार्य हो या फिर जिला अस्पताल से लेकर मेडीकल कॉलेज तक पलंगों की व्यवस्था कराकर नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।
राजमाता विजयाराजे सिंधिया सेंटर फॉर डेवलपमेंट की अध्यक्ष श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया के मार्गदर्शन में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष विपुल जैमिनी, पुरानी शिवपुरी मंंडल के अध्यक्ष केपी परमार एवं कप्तान यादव कोरोना के समय में राहत सामग्री वितरित कर रहे हैं। महामारी के समय सहायता उन असहाय निर्धन जरूरतमंदों तक पहुंचाने का प्रयास है, जहां कोई मदद नहीं पहुंच पा रही है। जरूरतमंदों की मांग पर उनके घरों तक खाद्यन्न सामग्री पहुंचाई जा रही है। भाजपा मंडल अध्यक्ष विपुल जैमिनी, पुरानी शिवपुरी केपी परमार और कप्तान यादव द्वारा सुरक्षित शारीरिक दूरी का ध्यान रखकर और प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए अभी तक लगभग 300 से 400 किटों का वितरण किया जा चुका हैं। लॉकडाउन का पालन करते हुए नागरिकों समझाईश दे रहे हैं। ट्रस्ट की चेयरपर्सन शिवपुरी विधायक श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया लगातार समय-समय पर खाद्यान व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा ले रही हैं। सामग्री वितरण का यह सिलसिला पिछले पाँच दिनों से लगातार जारी है और आगे भी बना रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं