रेडीमेड एवं होजरी एसोसिएशन का लगा वेक्सीनेशन कैंप, लोगों को लगाई गई 434 वैक्सीन
रेडीमेड एवं होजरी एसोसिएशन का लगा वेक्सीनेशन कैंप, लोगों को लगाई गई 434 वैक्सीन
शिवपुरी ब्यूरो- रेडीमेड एवं होजरी एसोसिएशन शिवपुरी द्वारा आज होटल सनराइज, कोतवाली रोड में एक वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें व्यापारियों ने अपने स्टाफ सहित लगवाई वैक्सिंन।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ संजय ऋषिस्वर एवं राष्ट्रपति से सम्मानित सिस्टर अलका श्रीवास्तव के साथ सुनील जैन, समाजसेवी रमन अग्रवाल, आशीष जैन, एवं सेवा में कार्यरत सिस्टर रेखा रजक, सिस्टर निशा माझी, भूरा जाटव उपस्थित रहें। जिनका एसोसिएशन द्वारा सम्मान किया गया। एसोसिएशन द्वारा विशिष्ट अतिथि में एसडीएम अरविंद वाजपेई जी एवं सीएमएचओ डॉक्टर ए एल शर्मा जी, का भी एसोसिएशन द्वारा सम्मान किया गया।
एसोसिएशन की तरफ से अध्यक्ष गौरव खंडेलवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप गोयल, उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, टिंकल जैन, राजू हरियाणी, अमित गोयल, मयंक अग्रवाल, रुपेश बंसल,अमन गोयल, अंकुर गुप्ता, दिनेश भुगड़ा ,निर्मल जैन, राकेश जैन, महेश हरियाणी, धर्मेंद्र अग्रवाल , उमेश शर्मा, दिनेश हरियाणी ,आदि लोग उपस्थित रहे। रेडीमेड एसोसिएशन अध्यक्ष गौरव खंडेलवाल ने वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन एवं मेडिकल स्टाफ का धन्यवाद किया, इसी के साथ ही एसोसिएशन को अपनी जगह संपूर्ण व्यवस्था के साथ निशुल्क उपलब्ध कराने के लिए होटल सनराइज संचालक आशीष जैन जी का संस्था की तरफ से सम्मान एवं धन्यवाद किया गया।
इस अवसर पर अतिथियों को प्रतीकात्मक रूप में पौधे देकर सम्मानित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं