Breaking News

राहत भरी खबर: निजी अस्पतालों को स्वस्थ्य महकमे ने उपलब्ध कराया ऑक्सीजन

राहत भरी खबर: निजी अस्पतालों को स्वस्थ्य महकमे ने उपलब्ध कराया ऑक्सीजन

जिला अस्पताल में आधा सैकड़ा स्टाफ के अलाबा कोरोना वार्ड में तैनात किए पाँच चिकित्सक

हमारे पास ऑक्सीजन व रेमडेसिविर इंजेक्शन की नही है कोई कमी: डीन अक्षय कुमार निगम

शिवपुरी में कोरोना को काबू करने के लिए चिंतित हैं कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया, लगातर आलाधिकारियों को दे रहीं हैं निर्देश 



शिवपुरी ब्यूरो- शिवपुरी में कोरोना की जंग लड़ रहे मरीजों को और अच्छा इलाज मुहैया कराने के लिए आज स्वास्थ्य महकमे ने आधा दर्जन निजी चिकित्सालयों को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराए हैं, ये वही निजी अस्पताल हैं जो कोरोना मरीजों को भर्ती कर उपचार दे रहे हैं। एक राहत भरी खबर यह भी सामने आई है कि जिला चिकित्सालय और मेडिकल कॉलेज में उपचाररत कोरोना पीड़ितों की देखभाल के लिए अलग से लगभग आधा दर्जन चिकित्सकों को तैनात किए जाने के अलाबा लगभग आधा सैकड़ा स्टाफ की भर्ती भी की गई है, जिसमे नर्स, आयुष चिकित्सक भी शामिल हैं। साथ ही मेडिकल कॉलेज में भी व्यवस्थाओं को और दुरुस्त किया गया है। मेडिकल कॉलेज डीन अक्षय निगम का कहना है कि उनके पास रेमडेसिविर इंजेक्शन व ऑक्सीजन की कोई कमी नही है और मरीजों को उपचार देने के लिए तीन राउंड में 24 घण्टे जेआर को तैनात किया गया है।

यह सब शिवपुरी विधायक और प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के द्वारा दिए गए निर्देशों के बाद संभव हो पाया है। यहां बतादें कि शिवपुरी में लगातार बढ़ रहे कोरोना को लेकर श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया बहुत चिंतित हैं और वह शिवपुरी कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक के अलावा स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों से सतत क्रम में संपर्क बनाकर कोरोना पर काबू पाने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही हैं, मेडिकल कालेज डीन अक्षय कुमार निगम व सीएमएचओ अर्जुन लाल शर्मा का कहना है कि मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के प्रयासों के चलते उन्हें शिवपुरी जिले में रेमडेसिविर इंजेक्शन व ऑक्सीजन की कोई कमी नही है।

इन आधा दर्जन अस्पतालों को दिया गया ऑक्सीजन

शिवपुरी में जिला चिकित्सालय और मेडिकल कॉलेज के अलावा 6 निजी अस्पताल भी ऐसे हैं जो कोरोना मरीजों को भर्ती कर उन्हें उपचार देने का काम कर रहे हैं। पिछले कुछ समय से इन निजी अस्पतालों को ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया नहीं हो पा रहे थे जिसके चलते वह अपने अस्पतालों से मरीजों की जबरन छुट्टी कर इन्हें घरों की ओर या जिला चिकित्सालय, मेडिकल कॉलेज की ओर रवाना कर रहे थे। इस पूरे मामले को खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य महकमे के आलाधिकारियों को निर्देश दिए थे कि वह जल्द से जल्द निजी अस्पतालों को भी ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराएं। बताया जाता है कि आज एमएम हॉस्पिटल, सिद्धिविनायक, नवजीवन, सुखदेव, पीपुल्स केयर, वर्धमान अस्पताल को स्वस्थ्य महकमे ने ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराए हैं। जिससे वह अपने अस्पतालों में कोरोना मरीजों को भर्ती कर उन्हें बेहतर से बेहतर उपचार दे सकें।

कोरोना वार्ड में पाँच और चिकित्सकों की हुई तैनाती

शिवपुरी जिला चिकित्सालय में संचालित कोरोना वार्डों के लिए आज पांच और अन्य चिकित्सकों को मरीजों के इलाज के लिए तैनात किया गया है। जिन चिकित्सकों को तैनात किया गया है उनमें माधव सक्सेना, आकाश यादव, नारायण कुशवाह, कुणाल एवं बदरवास से डॉक्टर श्री यादव शामिल हैं। यह चिकित्सक कोरोना मरीजों को उपचार देंगे।

पिछले तीन दिन में तैनात किया लगभग आधा सैकड़ा अमला

सीएमएचओ शिवपुरी अर्जुन लाल शर्मा का कहना है कि कोरोना से निपटने के लिए उन्होंने नर्स स्टाफ और आयुष चिकित्सकों की भर्ती की है। उन्होंने बताया कि पिछले तीन दिन में 33 नर्स स्टाफ और 15 आयुष चिकित्सकों की भर्ती की गई है, जिन्हें मरीजों की देखभाल व उपचार देने के लिए पिछले 3 दिन के अंदर जिला चिकित्सालय में तैनात किया गया है। यह सब इसलिए किया गया है जिससे कोरोना की जंग लड़ रहे मरीजों को उपचार में किसी भी तरह की कोई परेशानी ना आए और हालात बेहतर से बेहतर हो सकें।

अटेंडरों के लिए की गई है अलग से व्यवस्था

मेडिकल कॉलेज डीन अक्षय निगम का कहना है कि मेडिकल कॉलेज में उपचार ले रहे कोरोना मरीजों के अटेंडरों के लिए बाहर तंबू लगाकर उन्हें रुकने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा उन्हें भोजन की व्यवस्था भी कराई जा रही है। मेडिकल कॉलेज में पानी की कमी के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए श्री निगम ने कहा कि पिछले महीने मेडिकल कॉलेज परिसर में 6 वाटर कूलर लगाए गए हैं जिसके चलते पानी की यहां पर कोई कमी नहीं है, साथ ही मरीजों के लिए ठंडे और गर्म पानी की अलग से व्यवस्था की गई है, मरीजों के लिए यहां जो भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है, वह टूरिस्ट विलेज से आ रहा है। उपचार में भी मरीजों के वार्डों में जेआर लगातार 24 घंटे तैनात किए गए हैं जो कि 3 राउंड में मेडिकल कॉलेज में उपचाररत मरीजों को देखते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं