संकट में आपका साथ हमारी शक्ति: धन्यवाद श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया
संकट में आपका साथ हमारी शक्ति: धन्यवाद श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया
कोरोना पीडि़त हर मरीज तक पहुंचे श्रीमंत की सहायता के संकल्प के साथ जुटे भाजपा कार्यकर्ता
कैबिनेट मंत्री और कोरोना प्रभारी श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया के निर्देशों पर आईशोलेट मरीजों तक पहुंची मेडीकल टीम और भाजपा कार्यकर्ता ने ली स्वास्थ्य की जानकारी
शिवपुरी ब्यूरो। कोरोना महामारी ने शिवपुरी में त्राहि-त्राहि मचा दी। आए दिन हो रही मौतों ने महामारी का खौफ प्रत्येक नागरिक के मन में गहरे में बिठा दिया। नतीजन जो स्वस्थ्य हो सकते थे वह भी आतंकित होकर मौत से डर कर असमय काल के गाल में समा गए। जब यह जानकारी विशेषज्ञों के माध्यम से शिवपुरी की कोरोना प्रभारी और कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को लगी तो उन्होंने कोरोना पीडि़तों का मनोबल बढ़ाने के लिए हर पीडि़त तक स्वयं या अपने प्रतिनिधियों को पहुंचाया। आईशोलेट मरीजों से मोबाईल पर लगातार स्वास्थ्य को लेकर चर्चा की गई। जिसे जो जरूरत थी उसे तत्काल मुहैया कराई गई। उपचार सुविधा में कोर्ई कसर कतई नहीं छोड़ी गई। परिणाम सुखद थे। श्रीमंत का साथ शक्ति बनकर कोरोना पीडि़तों का मजबूत कवच बन गया था। अनेक जिंदगियां जो कोरोना से मौत की जंग लड़ रही थीं वह मौत को हराकर जिंदगी की जंग जिंदादिली से जीत गई। जीत रही हैं! एक लाईन में सामूहिक संदेश निम्न हैं कि संकट में श्रीमंत का साथ बना हमारी शक्ति, जीते हम जिंदगी की जंग। उपरोक्त का बड़ा उदाहरण काजल शर्मा हैं जो दिल्ली से अपनी ससुराल शिवपुरी आई और कोरोना पॉजीटिव हो गई। हर पॉजीटिव की सतत निगरानी और उसकी देखरेख के लिए श्रीमंत के निर्देश पर जब भाजपा कार्यकर्ता शिवम दुबे ने कोरोना पीडि़त को हर संभव मेडीकल सहायता और श्रीमंत के साथ का विश्वास दिलाया तो दो दिन में ही शिवानगर निवासी काजल शर्मा पूरी तरह स्वस्थ्य हो गई। उन्होंने प्रसन्न चित्त भाव से उनके स्वास्थ्य को लेकर श्रीमंत के प्रतिनिधि को मोबाईल पर धन्यवाद देते हुए कहा कि आप और श्रीमंत के साथ यहां की सरकार को साधुवाद देती हूं जो मेडीकल हेल्प और जो मनोवल यहां मिला हैं उसकी तुलना में दिल्ली की सेवायें भी कुछ नहीं हैं। मध्य प्रदेश सरकार और कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के साथ यहां के मेडीकल स्टाफ और अन्य अधिकारी सच में तारीफ के काबिल हैं मैं सदा यह समय और मुझे मिले साथ को याद रखूंगी ऐसे एक नहीं कई उदाहरण हैं जो मुक्त कंठ से शासन प्रशासन के साथ-साथ श्रीमंत एवं उनके प्रतिनिधियों (भाजपा कार्यकर्ता एवं श्रीमंत के प्रेरणा से बने समाजसेवी) के कर्तव्य को पुण्यायी मानकर यशगान कर रहे हैं।
कोरोना से जंग में श्रीमंत के अचूक अस्त्र
केन्द्र एवं राज्य सरकार कोरोना से हर संभव जंग लड़कर उसे हराने के लिए संकल्पित हैं। मेडीकल सुविधाओं के साथ-साथ वैक्सीनेशन से हम यह जंग जरूर जीतेंगे। मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया भी कोरोना महामारी को ध्यान में रखकर एक नहीं कई प्राथमिकतायें तय कर रही हैं उन्हें प्रशासन से और अपने भाजपा कार्यकर्ताओं से लागू करा रही हैं। श्रीमंत के अचूक अस्त्रों में निम्न निर्देश हैं।
1. किसी व्यक्ति में कोविड लक्ष्ण पाए जाने पर तत्काल उसे जांच के लिए प्रेरित करना।
2. पॉजीटिव मरीज बाहर घूम कर कोरोना फैलाने का कारण न बनें, इस पर सतत नजर रखना।
3. कोरोना पीडि़तों के स्वास्थ्य पर नजर रखकर उन्हें डॉक्टर परामर्श एवं अन्य मेडीकल हेल्प के साथ दवा किट भी उपलब्ध कराना।
4. नगर भर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखकर सफाई की प्रतिदिन निगरानी करना।
5. नगर भर में प्राथमिकता से सेनेटाईजर करना।
6. 18-45 वर्ष के युवाओं को वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित कर उन्हें वैक्सीनेशन सुविधा दिलवाना।
7. गली-मोहल्लों और वस्तियों के चबूतरों पर विशेष नजर रखकर यहां समूह में और भीड़ भाड़ में खड़े होने की प्रवृत्ति को रोको-टोको अभियान अंतर्गत पूरी तरह रोकना

कोई टिप्पणी नहीं