Breaking News

कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के दिए निर्देश

कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के दिए निर्देश



शिवपुरी ब्यूरो- मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय के कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों के साथ उनके अटेंडर आते हैं उसके लिए एक निश्चित व्यवस्था बनाई जाये। परिजन पीपीई किट पहनकर निर्धारित समय के लिए मरीज से मिल सकेगा। इसके लिए उसे पास जारी किया जाए और कल से इस व्यवस्था को शुरू कर दिया जाये।

 मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने बैठक में इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर के संबंध में भी जानकारी ली और निर्देश दिए हैं कि इस पर जल्द कार्रवाई शुरू की जाये। अभी चिकित्सालय के में सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम जारी है इसे जल्द पूरा किया जाए और कोविड वार्ड में मरीजों के लिए एक ऑडियो सिस्टम सेटअप के संबंध में भी विचार किया जाए जिसमें समय-समय पर अनाउंसमेंट किया जाए।

 उन्होंने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की भी जानकारी ली और कहा है कि धीरे-धीरे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की संख्या और बढ़ाई जा रही है। अभी कल 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और उपलब्ध हो जाएंगे। उन्होंने कहा है कि जैसे-जैसे 10 लीटर की ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की पूर्ति होती जाएगी 5 लीटर क्षमता के ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को अन्य सेंटर में भेजा जाएगा।

 चिकित्सालय में मानव संसाधन डॉक्टर एवं स्टाफ आदि के संबंध में निर्देश दिए हैं कि यदि कोई समस्या है तो मेडिकल कॉलेज के साथ समन्वय कर चिकित्सक रखें, जिससे मरीजों की बेहतर निगरानी की जा सके। इसके साथ ही नगर पालिका सीएमओ को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि अस्पताल में सफाई कर्मी की नियुक्ति करें। अभी आवश्यकता के अनुसार सफाई कर्मी चिकित्सालय में उपलब्ध नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं