कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए जेसीआई स्वर्णा की महिलाओं ने की सर्वधर्म प्रार्थना ।
कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए जेसीआई स्वर्णा की महिलाओं ने की सर्वधर्म प्रार्थना ।
शिवपुरी।वर्तमान समय कोरोना काल का चल रहा है इसमें लोग घर बैठकर प्रार्थना कर रहें है सभी धर्म के लोग घर में बैठकर इस महामारी को खत्म करने के लिए बहुत प्रयास कर रहे है । इसमें जेसीआई की समाज सेवी महिलाए ईश्वर से इस कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए प्रार्थना कर रहीं है । इसमें अलग अलग धर्म की महिलाएं एक साथ एकजुट होकर अपने अपने ईश को मनाने के लिए प्रार्थना कर रही हैं ।वर्तमान में ये महिलाएं मन्दिर नहीं जा सकती है इसलिए जेसीआई की सभी महिलाएं घर में ही रहकर पूजन पाठ कर रहीं है ।प्रार्थना में हिस्सा लेने बाली महिलाओं में जेसी स्मिता सिंघल, जेसी तनुजा गर्ग, जेसी रश्मि गोयल, जेसी रिजवाना, जेसी हंसा, जेसी आशु अग्रवाल, जेसी नीतू जैन, जेसी रानी गोयल, जेसी प्रियंका गुप्ता, जेसी रुचि मंगल, श्रीमती अमृतलता आनंद सिंह , जेसी मधु खंडूजा मौजूद रहीं।

कोई टिप्पणी नहीं